एम्स गोरखपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान: मरीजों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण की दिशा में अहम कदम

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। एम्स गोरखपुर में कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह पखवाड़ा 1 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है और इसके तहत संस्थान में विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है।

अस्पताल परिसर में आयोजित इस विशेष अभियान में संस्थान के स्टाफ, छात्र, स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस पहल का उद्देश्य न केवल परिसर की सफाई सुनिश्चित करना था, बल्कि कचरा निस्तारण, स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के महत्व को रेखांकित करना भी था। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रतीक है और मरीजों के समग्र कल्याण की दिशा में एक ठोस प्रयास है।

Also Read : गोरखपुर पहुंचें सीएम योगी ने 1640 करोड़ रुपये की 107 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

अभियान की विशेष बात यह रही कि कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (डॉ.) विभा दत्ता ने स्वयं अस्पताल के मुख्य द्वार नंबर 2 पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “आसपास की स्वच्छता हमारी अपनी जिम्मेदारी है। हमें न केवल स्वयं इस पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा।”

इस आयोजन को सफल बनाने में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शिखा सेठ, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. प्रेरणा चंद्रा, श्री अरुण, श्रीमती देविका तथा प्रशासनिक अधिकारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Also Read : महागौरी की पूजा कर मुख्यमंत्री ने किया हवन, की लोकमंगल की प्रार्थना

स्वच्छता पखवाड़ा के इस भाग के रूप में आयोजित यह अभियान न केवल मरीजों के लिए एक स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में कारगर सिद्ध हुआ, बल्कि संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल निश्चित रूप से अन्य संस्थानों को भी प्रेरित करेगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं