शिवपाल के साथ आए मुलायम के कई करीबी, अखिलेश की बढ़ाई मुश्किलें

समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लोकसभा चुनाव से पहले नई राजनीतिक पार्टी बनाने में जुटे हुए हैं। शिवपाल ने नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) का निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे राजनीतिक दलों और मुलायम सिंह के खास लोगों को भी जोड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। शिवपाल का दावा है कि जनता उनके साथ है।

 

शिवपाल के साथ मुलायम के कई करीबी

 

बता दें कि शिवपाल ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और प्रवक्ताओं की टीम भी घोषित कर दी है। सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कई करीबी नेता शिवपाल के खेमें में शामिल हो गए हैं।

 

Also Read : शिवपाल ने अपनी ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ के लिए निर्वाचन आयोग से मांगा ये चुनाव चिन्ह

सूत्रों के मुताबिक, मुलायम के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में उनके प्रतिनिधि पूर्व विधायक राम दर्शन यादव, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, शारदा प्रताप शुक्ला, डॉ. सीपी राय समेत कई पुराने नेता भी शिवपाल के साथ आ गए हैं। इन्हीं नेता के साथ मिलकर शिवपाल संगठन को विस्तार देने में जुट गए हैं।

 

मुलायम के पैंतरे से लगा था शिवपाल को झटका

 

बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली में सपा की साइकिल यात्रा के समापन में अखिलेश के मंच पर जाकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह बेटे के ही साथ रहेंगे। मुलायम के इस पैंतरे से शिवपाल  यादव को झटका लगा। इसीलिए वह अब अपनी खुद की जमीन तैयार करने के लिए पूरी ताकत से सक्रिय हो गए हैं।

 

Also Read : शिवपाल ने दिया मुलायम को बड़ा ऑफर, अखिलेश की बढ़ी परेशानी

 

समाजवादी सेकुलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल इस समय जसवंतनगर क्षेत्र के सपा के विधायक हैं। अगर उनकी अगुवाई में नई पार्टी पंजीकृत हुई तो उनकी विधानसभा की सदस्यता पर भी खतरा हो सकता है। शिवपाल ने राजनीतिक दल के गठन से पहले ही यह एलान कर दिया था कि वह मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से अपना प्रत्याशी बनाएंगे। बातों-बातों में शिवपाल ने कहा है  कि जल्द ही मोर्चा की कमेटियों का गठन किया जाएगा।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )