लखनऊ गोलीकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सिर में गोली लगने से हुई विवेक की मौत

लखनऊ: लखनऊ गोलीकांड मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा सामने आया है. विवेक तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में  विवेक की सिर में गोली लगने से हत्या से मौत की पुष्टि हुई है. आरोपी सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

 

बता दें राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में पुलिस ने एक युवक विवेक तिवारी को संदिग्ध समझकर गोली मार दी. बाद में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, देर रात संदिग्ध लगने पर कार सवार युवक को सिपाही प्रशांत चौधरी ने रोकने का प्रयास किया. कार में मौजूद युवक के महिला मित्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

घटना गोमतीनगर विस्तार के सीएमएस स्कूल के पास की है. जहां एक निजी कंपनी में काम करने वाली सना ने बताया कि वह अपने मित्र विवेक तिवारी के साथ कार से जा रही थी. सीएमएस गोमतीनगर के पास कार खड़ी थी. तभी सामने से दो सफेद अपाचे सवार पुलिसकर्मी आये. कार को रोकने के लिए इशारा किया जिस पर कार रोक दी. इतने में एक सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल से विवेक को गोली मार दी. गोली लगने से वह घबराया और गाड़ी बढ़ा दी.

 

आरोप है कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार चढ़ाने की कोशिश की. इस पर सिपाही प्रशांत चौधरी ने फायरिंग कर दी. गोली सीधे जाकर विवेक के सिर में लगी. कुछ दूरी पर गाड़ी एक दीवार से टकराकर रुक गई. तत्काल विवेक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.

 

 

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, ”गोमतीनगर विस्तार के पास इनकी गाड़ी खड़ी थी तभी सामने से दो पुलिसवाले आए. इन्होंने निकलने की कोशिश की और फिर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो अचानक लगा की गोली चली है. अचानक गाड़ी एक खंभे से टकरा गई. उसके बाद विवेक के सर से खून बहने लगा. उसके बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. मौत हादसे में हुई है या गोली से हुई है इसकी जांच की जा रही है.”

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आईजी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया है. सना की तहरीर पर आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक विवेक तिवारी आईफोन कम्पनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था. सना भी इसी कंपनी की कर्मचारी है.

 

वहीँ विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा कि उनका पति निर्दोष था. कल्पना ने यूपी पुलिस पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. कल्पना ने कहा जब तब सीएम योगी नहीं आते वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी.

 

वहीँ इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने डीजीपी ओपी सिंह ने बात की है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )