सारदा चिटफंड घोटाले की जाँच के लिए कोलकाता पहुंचे CBI के 5 अफसर गिरफ्तार, ममता बोलीं- इमरजेंसी से भी बुरे हालात

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीबीआइ (CBI) और पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. पुलिस ने सीबीआई के 5 ऑफिसर्स को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर पहुंचीं. दरअसल, चिटफंड घोटाला मामलों की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम राजीव कुमार के आवास पर पहुंची थी, जिसके बाद ये ड्रामा शुरू हुआ.


बताया जा रहा है कि सीबीआई और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई है. इसे संवैधानिक संकट बताया जा रहा है. बीजेपी की तरफ से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. सीबीआइ ने इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजे दी है.


ममता बनर्जी रात में ही मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश मोदी-शाह से परेशान है. देश में इस समय इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं. ममता ने कहा कि मैं मोदी सरकार के इस रवैये पर अभी धरने पर बैठूंगी.


इस बीच कोलकाता पुलिस सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर रवाना हो गई है. सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कमिश्नर के घर जरूरी डॉक्यूमेंट को नष्ट किया जा सकता है. बताया जा रहा कि सीबीआई अब राज्यपाल से इस स्थिति से निपटने की गुहार लगा सकती है.


दरअसल पश्चिम बंगाल के चर्चित सारदा चिटफंड मामले की जांच के लपेटे में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी आ गए हैं. सीबीआई की एक टीम राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंची थी. लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. मौके पर कोलकाता पुलिस के दो डिप्टी कमिश्नर मौजूद थे. कोलकाता पुलिस के अधिकारी सीबीआई की टीम से कोर्ट का वारंट देखने की मांग कर रहे थे. सीबीआई के अधिकारी जब पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर जाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई.


इसके बाद सीबीआई टीम शेक्सपीयर सारनी पहुंच गई है. कोलकाता के कमिश्नर का घर इसी थाने के तहत पड़ता है. इस वक्त पुलिस कमिश्नर के घर को कोलकाता पुलिस ने घेरकर रखा है. आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची हैं. राजीव कुमार इस वक्त अपने घर में ही हैं.


सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीबीआई टीम पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन उन्हें पुलिस कमिश्नर के घर तैनात गार्ड्स ने रोक दिया. सीबीआई का कहना है कि इस मामले में जांच की प्रक्रिया जारी है और राजीव कुमार से पूछताछ अहम है. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले सीबीआई द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार जांच में शामिल नहीं हुए थे.


Also Read: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर का आपत्तिजनक बयान, कहा- हम भारत बंद कराना जानते हैं तो जलाना भी जानते है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )