संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) ने शनिवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी उपस्थित रहे।
फाउंडेशन डे पर विशेष अतिथि और सम्मान समारोह
स्थापना दिवस के विशेष आयोजन में विशाखापट्टनम की गीतम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की वाइस चांसलर प्रो. डॉ. गीतांजलि बैटमैन बाने ने फाउंडेशन डे ऑरेशन दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट शोध और प्रदर्शन के लिए 19 फैकल्टी सदस्यों और 24 छात्रों को सम्मानित किया गया।
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS), लखनऊ के 41वें स्थापना दिवस समारोह में… https://t.co/dfXYZazG6A
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 14, 2024
सीएम योगी का संबोधन
मुख्यमंत्री ने संस्थान की चार दशक लंबी यात्रा को सराहा और कहा कि आपकी यात्रा शालीनता और समर्पण का परिचायक है। एसजीपीजीआई ने बिना शोर-शराबे के उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के मानकों को स्थापित किया है। उन्होंने आगे कहा कि एक दार्शनिक ने कहा है कि सफलता की तैयारी इतनी शालीनता से करें कि आपकी जीत शोर मचा दे। एसजीपीजीआई ने इस विचार को पूरी तरह चरितार्थ किया है। मैं संस्थान की पूरी टीम को इस शानदार यात्रा के लिए बधाई देता हूं।
सीएसआर से 500 करोड़ पाने वाला पहला संस्थान
सीएम योगी ने बताया कि एसजीपीजीआई देश का पहला संस्थान है जिसे कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत 500 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने संस्थान में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि जिस काम की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी, वह अब एसजीपीजीआई में हो रहा है। मिशन मोड पर काम करते हुए संस्थान ने खुद को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया है।
Also Read: CM योगी ने दिव्यांग होमगार्डों के आश्रितों की सुनी पुकार, भर्ती पर लगी रोक हटी
अगले पांच साल होंगे और महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5-7 वर्षों में एसजीपीजीआई ने अपनी कार्यक्षमता और रफ्तार में उल्लेखनीय वृद्धि की है। संस्थान के निदेशक, फैकल्टी, कर्मचारी और छात्र मिलकर इसे नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले पांच साल एसजीपीजीआई के लिए और भी महत्वपूर्ण साबित होंगे। स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने संस्थान के वर्तमान और भविष्य की योजनाओं की सराहना करते हुए इसे स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थानों में से एक बताया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )