Mahakumbh 2025: 11 भाषाओं में श्रद्धालुओं के लिए मददगार होगा AI चैटबॉट, जानिए कैसे करेगा काम

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चैटबॉट (AI chatbot)  कुम्भ सहायक (Kumbh SahaAIyak) का शुभारंभ कर डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना को साकार किया। यह चैटबॉट महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Also Read: संगम पर महिलाओं के लिए बनाई जा रहीं 12 स्पेशल यूनिटें, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार महाकुम्भ को पहले से अधिक दिव्य और भव्य बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने अफसरों को डिजिटल महाकुम्भ को प्राथमिकता देने का निर्देश भी दिया है। इसी दिशा में, प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुम्भ से पहले ही चैटबॉट कुम्भ सहायक को लॉन्च किया।

Also Read: त्रिदेवों का निवास, समुद्र मंदन से उद्भव, जानिए क्या है अक्षय़ वट का धार्मिक महत्व जिसका PM मोदी ने किया पूजन-अर्चन

श्रद्धालुओं के लिए 11 भाषाओं में मिलेगा सहायता

चैटबॉट कुम्भ सहायक महाकुम्भ से जुड़ी सभी जानकारी श्रद्धालुओं को सेकंडों में उपलब्ध कराएगा। यह चैटबॉट 11 भाषाओं में उपलब्ध है, जो श्रद्धालुओं को नेवीगेशन, पार्किंग, रुकने के स्थानों समेत अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा। इसे मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, और श्रद्धालु इसे बोलकर या लिखकर अपने सवाल पूछ सकते हैं। जवाबों को अपनी पसंदीदा भाषा में सुना भी जा सकता है।

Also Read: प्रयागराज के इस मंदिर के दर्शन मात्र से मिल जाता कालसर्प दोष से छुटकारा, बिना शीश नवाए नहीं मिलता संगम स्नान का फल

इन 11 भाषाओं में श्रद्धालु सवाल पूछ सकते हैं:

  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • तमिल
  • तेलुगु
  • कन्नड़
  • मलयालम
  • गुजराती
  • मराठी
  • पंजाबी
  • बंगाली
  • उर्दू

चैटबॉट की प्रमुख विशेषताएं:

  1. यादगार कुम्भ तस्वीर: श्रद्धालु अपनी तस्वीर अपलोड करके महाकुम्भ की पृष्ठभूमि में एक व्यक्तिगत तस्वीर बना सकते हैं, जिसे वे यादगार के रूप में सहेज और शेयर कर सकते हैं।
  2. आध्यात्मिक जानकारी: श्रद्धालु महाकुम्भ का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व, प्रमुख तिथियां, और आध्यात्मिक गुरुओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चैटबॉट कुम्भ सहायक महाकुम्भ यात्रा को डिजिटल रूप से और अधिक सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Also Read: महाकुंभ 2025 रोड शोः योगी के मंत्रियों ने तमिलनाडु की जनता को दिया प्रयागराज आने का न्योता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )