उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को आशा बहुओं (Asha Bahu) को राज्य सरकार के कोटे से दिए जाने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि केंद्रीय मानदेय और अन्य योजनाओं के लाभ से अब उन्हें 6000 रुपए प्रतिमाह मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार 60 दिन तक वैक्सीनेशन का काम करने वाली संविदा पर कार्यरत एएनएम को एकमुश्त 10 हजार रुपए देंगे।
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘आशाओं का सम्मेलन’ एवं ‘80,000 मोबाइल फोन वितरण अभियान’ का सीएम योगी ने शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश की सभी आशा बहनों को हृदय से बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं।आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से यहां 80,000 आशा बहनों को स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। शेष 80,000 को दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे।
आशा बहनों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के साथ उनके मानदेय व प्रोत्साहन भत्ते में बढ़ोतरी होने पर उन्हें बधाई।
आप लोग कोविड प्रबंधन की अपनी जिम्मेदारी को इसी मजबूती के साथ आगे बढ़ाकर इस महामारी को प्रभावी ढंग से कंट्रोल करने में अपना योगदान देंगी: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/hvHOWk4jBj
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 31, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखंड में आशाओं ने शानदार काम किया। नकारात्मक माहौल को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएम योगी ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। दूसरी लहर की तर्ज पर थर्ड वेव उतनी खतरनाक नहीं है, संक्रमण हो सकता है। इसके लिए सतर्कता और सावधानी बरतना जरूरी है।
Also Read: Good News: UP पुलिस के कर्मचारियों का बढ़ेगा पौष्टिक आहार भत्ता, सिम भत्ता भी देगी योगी सरकार
बता दें कि अक्टूबर के महीने में ही उत्तर प्रदेश में सभी 80 हजार आशा वर्कर को स्मार्टफोन देने का फैसला कर लिया गया था। ‘आशाओं का सम्मेलन’ कार्यक्रम में सीएम योगी ने जो स्मार्टफोन वितरित किया है, उससे आशा वर्कर को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से संबंधित डाटा भेजने में आसानी होगी। अब वह फील्ड से सीधे ऑनलाइन डाटा अपलोड कर सकेंगी। यही नहीं इससे काम में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )