बरेली पुलिस के लिए खुशियों की सौगात लाएगा नया साल, ये तोहफा देने जा रही योगी सरकार

आगे आने वाले साल में बरेली पुलिस को खुशियों की सौगात मिलने वाली है. दरअसल, अगले साल बरेली पुलिस महिला बैरक की नई बिल्डिंग मिल जाएगी. इतना ही नहीं पुरूष जवानों के लिए भी दो सौ जवानों की क्षमता वाली चार मंजिला बैरक पुलिस लाइंस में ही बन रही है. ये भी आगे आने वाली साल में बनकर तैयार हो जाएगी. इस वजह से हम कह सकते हैं कि, अगला साल बरेली पुलिस के लिए खुशियां लेकर आ रहा है.

पुलिस लाइन में हो रहे ये काम

जानकारी के मुताबिक, बरेली पुलिस लाइन में चार मंजिला की महिला बैरक बनकर तैयार हो गई है. इस बैरक में जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 48 कमरें हैं. वहीं बेहतर खान-पान के लिए हास्टल में कैंटीन संचालन की व्यवस्था भी रहेगी. पुरूष जवानों के लिए भी दो सौ जवानों की क्षमता वाली चार मंजिला बैरक पुलिस लाइंस में ही बन रही है. कार्य अंतिम चरणों में हैं। यहां भी पुरूष जवानों के लिए कैंटीन की व्यवस्था रहेगी.

इसके साथ ही सीबगंज में बड़ा बाईपास स्थित ट्यूलिया के पास विधि विज्ञान प्रयोगशाला व क्राइम ब्रांच दफ्तर का कार्य निर्माणाधीन है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण से रेंज के पुलिसकर्मियों को मुरादाबाद के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी.इधर, कोरोना महामारी के बाद लाइंस में जिम भी नए कलेवर में तैयार किया गया. वर्तमान में जवान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम का लाभ ले रहे हैं.

बरेली पुलिस को मिलेंगे 450 सिपाही

खास बात ये भी है कि पुलिस के जवानों को फिट रखने के लिए पुलिस लाइंस में अत्याधुनिक जिम के बाद ओपन जिम का भी निर्माण होगा. इसकी पूरी रुपरेखा तैयार कर ली गई है. वहीं नए साल में पुलिस के बेड़े में नए पुलिसकर्मी भी जुड़ेंगे. 450 के आस-पास सिपाही बरेली पुलिस को दिये जाएंगे. इससे थानों में सिपाहियों की कमी पूरी होगी. वर्तमान में सिपाहियों की ट्रेनिंग अंतिम चरणों में है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )