उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए सामूहिक हत्याकांड से प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। दरअसल, प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार केचार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद खबर मिलते ही आला अफसर मौके पर जांच के लिए पहुंच गए। सीएम योगी ने भी तत्काल ही मामले का संज्ञान लिया। इसके साथ ही योगी सरकार की तरफ से 16 लाख 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इस संबंध आदेश जारी किया जा चुका है। पुलिस ने नामजद 11 आरोपियों में से 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। जबकि नामजद जिन दो अभियुक्तों की लोकेशन मुंबई में पाई गई है, उन्हें भी लाने के लिए पुलिस टीमें भेजी जा रही हैं।
सीएम ने किया मदद का ऐलान
जानकारी के मुताबिक, फाफामऊ के गोहरी गांव में फूलचंद(50), उसकी पत्नी मीनू (45), 10 वर्षीय बेटे शिव और 17 वर्षीय बेटी मृत मिले थे। धारदार हथियार से वार कर सभी को मौत के घाट उतारा गया था। नृशंसता से मारे गए एक ही परिवार के चार लोगों के शवों का दूसरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद पोस्टमार्टम कराया जा सका। इससे पहले परिजनों ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया और पांच घंटे तक शवों को नहीं उठने दिया। वह मुआवजे, आरोपियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांग कर रहे थे।
फिलहाल शासन की ओर से जिलाधिकारी ने 16.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा कर दी है। मृतक के परिजनों की सभी मांगों को पूरा करते हुए परिवार की सुरक्षा के लिए मौके पर पिकेट लगा दिया गया है। घटना में शामिल असली अभियुक्तों को पकड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है, ताकि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।
आठ नामजद हिरासत में
फिलहाल पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड मामले में हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट में दर्ज किया है। उधर मामले की जांच में जुटे पुलिस अफसरों ने बताया कि अब तक कुल आठ नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। जिनसे पूछताछ जारी है। कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। साथ ही दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए मां-बेटी की स्लाइड भी सुरक्षित की गई है।
Also Read: योगी राज में एक और रोड का बदला नाम, आगरा की ‘मुगल रोड’ हुई अब ‘महाराज अग्रसेन’ मार्ग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )