योगी के मंत्र ‘ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट’ का असर, 91.40% रिकवरी रेट के साथ देश में नंबर 1 राज्य बना UP

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सीएम योगी लगातार काम कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत उनका ‘ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट’ अभियान काफी कारगर साबित हो रहा है। इसी अभियान के चलते प्रदेश भर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब यूपी के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों को सीएम के अभियान ने काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है।


बढ़ाया गया टेस्टिंग का ग्राफ

जानकारी के मुताबिक, अगर रिकवरी रेट के आंकड़ों की बात करें तो 91.40 फीसदी के साथ उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर पहुंच गया है। वहीं दुसरी तरफ मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 2 लाख 99 हजार 327 कोविड टेस्ट हुए। जिसमें से ग्रामीण इलाकों में 2 लाख 19 हजार टेस्ट किए गए। इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट एक लाख 22 हजार थे। अब तक 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।


सरकार की मानें तो यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना एक लाख से ज्यादा रैपिड एंटीजेन टेस्ट हो रहे। यूपी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत से घटकर 2.45 प्रतिशत पर आ गया है। यही वजह है कि आंकड़े कराई घट गए हैं। इसके साथ ही केस फैटेलिटी रेट (CFR) 1.1 फीसदी पहुंचा गया है। बीते 19 दिनों में राज्य में 1.86 लाख एक्टिव केस हुए कम हुए हैं।


पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले

बता दें कि मंगलवार को यूपी में ​एक्टिव केसों की संख्या  1,23,589 थी। राज्य के 4 जिलों में कोविड केसों का आंकड़ा सिंगल डिजिट में पहुंच गया ​है, जबकि 47 जिलों में डबल डिजिट में। गांवों में निगरानी समितियां और आरआरटी फार्मूला काम आया है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सात हजार 336 नए केस सामने आए हैं। वहीं, महामारी से 19 हजार 676 लोगों को छुटकारा मिला है।


Also read: यूपी: अभियान चलाकर जरूरतमंदों तक राशन और खाना पहुंचा रहे CM योगी, 14.8 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )