मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में आये बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांग समेत करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। सभी को आश्वस्त किया कि जनसमस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
अधिकारियों को दिया निर्देश- जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं
बोले-नर सेवा ही नारायण सेवा, जरूरतमंदों की मदद के लिए सदा खड़े रहें अधिकारी
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसलिए हर जरूरतमंद की मदद के लिए सदा खड़े रहें।
Also Read देवरिया: सांसद शशांक मणि पर MLC देवेंद्र प्रताप सिंह का हमला, बोले- NGO चलाने में ज्यादा दिलचस्पी, संसदीय परंपराओं की परवाह नहीं
मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि चिंता न कीजिए, जनता से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
जनसमस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
जनसमस्याओं के समाधान में शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
Also Read ‘तुगलक लेन’ की जगह ‘स्वामी विवेकानंद’ मार्ग, औरंगजेब विवाद के बीच BJP सांसद दिनेश शर्मा ने बदला दिल्ली की सड़क का नाम
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं