गोरखनाथ मंदिर से महाकुंभ-2025 की व्यवस्थाओं पर सीएम योगी की नजर

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में स्थित कंट्रोल रूम से महाकुंभ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के पवित्र स्नान पर्व की आयोजन व्यवस्थाओं पर गहरी नजर डाली और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधों, स्वच्छता, जल आपूर्ति, और यातायात नियंत्रण को लेकर अधिकारियों से गहन चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि महाकुंभ में आने वाले संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे हर पहलू पर पूरी सतर्कता बरतें ताकि कोई भी श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान परेशानी का सामना न करे।

Also Read केवीके का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने चखा ताजा-गर्म गुड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा महाकुंभ-2025 की बेहतर और व्यवस्थित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय रहते सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाए और जो भी आवश्यक सुविधाएं हैं, उन्हें लागू किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और यातायात नियंत्रण को बेहतर बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया, ताकि श्रद्धालु बिना किसी समस्या के पवित्र स्नान में भाग ले सकें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और हवन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु अपनी आस्था का पवित्र स्नान करने के लिए आते हैं। इस बड़े आयोजन में शासन प्रशासन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, ताकि हर एक श्रद्धालु को एक सुरक्षित और सुखद अनुभव मिल सके।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं