एम्स गोरखपुर में “मास्टरिंग एडवांस्ड स्किल्स इन क्रिटिकल केयर” पर सीएमई और वर्कशॉप आयोजित

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। एम्स गोरखपुर के एनेस्थीसियोलॉजी, पेन मेडिसिन और क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा “मास्टरिंग एडवांस्ड स्किल्स इन क्रिटिकल केयर ब्रिजिंग नॉलेज एंड प्रैक्टिसेज” विषय पर एक सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) और कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने उन्नत क्रिटिकल केयर तकनीकों पर अपने अनुभव साझा किए।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों, जीवनरक्षक प्रक्रियाओं और उन्नत क्रिटिकल केयर प्रोटोकॉल पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों से आए विशेषज्ञों ने भी हिस्सा लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।

Also Read गोरखपुर: डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

एम्स गोरखपुर में उन्नत क्रिटिकल केयर तकनीकों पर सीएमई और कार्यशाला आयोजित,

इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञों ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं न केवल चिकित्सकों और चिकित्सा विद्यार्थियों को नई तकनीकों से अवगत कराती हैं, बल्कि रोगियों की देखभाल को अधिक प्रभावी बनाने में भी सहायक होती हैं।
एम्स गोरखपुर का यह प्रयास क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.