सूरत कांग्रेस अध्यक्ष बाबूभाई रायका ने पार्टी की दो निर्वाचित महिला म्यूनिसिपल काउंसलर्स की सदस्यता रद्द कर दी है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि ये दोनों नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाई गईं थीं, दोनों ही अपने-अपने इलाकों में लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार कर रही थीं। जिसकी सूचना मिलने के बाद सूरत कांग्रेस अध्यक्ष बाबूभाई रायका को मिली।
बीजेपी के लिए प्रचार करने की मिली थी सूचना
सूत्रों ने बताया कि बाबूभाई रायका को सूचना मिली थी कि सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के वॉर्ड नंबर 15 (पूना नॉर्थ) की सोनल देसाई और वॉर्ड नंबर 24 (लिंबायत उधना) की कांताबेन वाकोदिकर ने बीजेपी के लिए प्रचार किया है। ऐसे में रायका ने पहले तो दोनों के खिलाफ सबूत जुटाए और बाद में उन्हें तलब कर जवाब देने के लिए कहा। हालांकि, दोनों जवाब देने के लिए नहीं पहुंचीं।
Also Read: अलीगढ़: चुनावी रंजिश में सपा नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या
जिसके बाद रायका ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अमित चावड़ा को कुछ दिनों पहले सुझाव दिया कि दोनों नेताओं की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए। ऐसे में चावड़ा ने रायका के सुझाव को मंजूरी दे दी, जिसके बाद दोनों महिला नेताओं पर एक्शन लिया गया। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले वॉर्ड नंबर 18 (अंजना खातोदरा) की म्यूनिसिपल काउंसलर लीलाबेन सोनावन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
Also Read: शिवसेना ने की बुर्का बैन की मांग, बोली- सर्जिकल स्ट्राइक की तरह हिम्मत दिखाएं मोदी
कुछ महीने पहले उनके बेटे को घूस लेते हुए सूरत एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा था। इस मामले में लीलाबेन का भी नाम आया था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। उस दौरान भी बाबूभाई रायका ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।
Also Read: बम धमाकों के बाद श्रीलंका सरकार का बड़ा कदम, नक़ाब और बुर्का पर प्रतिबंध लागू
रायका ने बताया कि हमने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की दो निर्वाचित महिला म्यूनिसिपल काउंसलर के खिलाफ एक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि हमने एक और महिला काउंसलर कांग्रेस की लीलाबेन सोनावन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )