मेरे ही कहने पर सपा हाईकमान ने वाराणसी में बदला प्रत्याशी, शालिनी का प्रचार नहीं करूंगा: सुरेंद्र सिंह पटेल

यूपी की हाईप्रोफाइल सीट वाराणसी में सातवें चरण का चुनाव है. वहीं, नामांकन के अंतिम दिन यानि सोमवार को यहां से सपा-बसपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बदल कर BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को टिकट दे दिया. लेकिन, तेज बहादुर के नामांकन पत्र में बर्खास्‍तगी को लेकर दो अलग-अलग दावे उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा है कि ‘मेरे कहने पर ही सपा हाईकमान ने वाराणसी में प्रत्याशी बदला है और तेज बहादुर यादव का नामांकन निरस्त हुआ तो मैं शालिनी यादव का प्रचार नहीं करूंगा’.


Also Read: अलीगढ़: चुनावी रंजिश में सपा नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या


सुरेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि सपा हाईकमान ने 22 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर आईं शालिनी यादव को पार्टी में शामिल किया था. जिसके अगले दिन ही उन्हें टिकट दे दिया गया. जिसके बाद मैंने उनसे इस पर विचार करने के लिए कहा था. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मैनें सपा हाईकमान से साफ कह दिया था कि मैं शालिनी यादव का प्रचार नहीं करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते थे कि पीएम मोदी के खिलाफ महागठबंधन के साथ कांग्रेस मिलकर प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि अब लड़ाई सेना के जवान चौकीदार और खुद को चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री के बीच है.


Also Read: शिवसेना ने की बुर्का बैन की मांग, बोली- सर्जिकल स्ट्राइक की तरह हिम्मत दिखाएं मोदी


गौरतलब है कि BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के लिए समाजवादी पार्टी ने जिस शालिनी यादव का टिकट काटा है और वो पूर्वांचल के बड़े राजनीतिक घराने से संबंध रखती हैं. वो अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से उम्मीदवार हैं, क्योंकि उन्होंने अभी नामांकन वापस नहीं लिया है. इसलिए सपा के नए उम्मीदवार और बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. समाजवादी पार्टी अब शालिनी यादव के मनाने में जुटी हुई है.


Also Read: आज अयोध्या जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, लेकिन इसलिए ‘रामलला’ से रहेंगे दूर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )