उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक बड़े नेता पर 20 लाख रुपए लेकर लोकसभा चुनाव का टिकट देने का आरोप लगा है। यह आरोप कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता ने लगाया है। रुपए लेकर टिकट देने का मामला हाईकमान तक पहुंच गया है, जिसके बाद नेताजी को 23 मार्च को दिल्ली में तलब किया गया है।
हाईकमान ने नेता को किया दिल्ली तलब
माना जा रहा है कि इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, जिस सीट के लिए इन कद्दावर नेता पर रुपए लेकर पैरवी करने का आरोप लगा है, वो पूर्वी उत्तर प्रदेस में है। कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट में वहां से प्रत्याशी घोषित किया गया था। कांग्रेस के ही शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत विभिन्न माध्यमों के जरिए पार्टी के हाईकमान तक पहुंचाई
Also Read: प्रियंका के बयान पर BJP का पलटवार, पूछा देश संकट में है या परिवार, भाई, पति या संपत्ति संकट में है
यह भी कहा जा रहा है कि जिस प्रत्याशी को उस सीट पर चुनाव मैदान में उतारा गया है, वह काफी कमजोर है। यही नहीं, उसके पक्ष में जातिगत समीकरण भी ज्यादा अनुकूल नहीं बताए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के एक बड़े पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि यह मामला कई माध्यमों के जरिए पार्टी के हाईकमान तक पहुंचा, जिसको गंभीरता से लिया गया।
Also Read: बागपत: जयंत चौधरी की सभा में अश्लील डांस, भीड़ इकट्ठा करने के लिए लगवाये गए बार बालाओं के ठुमके
उनके मुताबिक, शिकायत करने वाला भी कांग्रेस पार्टी का ही कार्यकर्ता है और पहले भी चुनाव लड़ चुका है। बताया जा रहा है कि गड़बड़ी की आशंका मिलने पर हाईकमान ने होली के तत्काल बाद शनिवार को शिकायतकर्ता के साथ-साथ नेताजी को भी दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में तलब किया है। इन दोनों से बातचीत के बाद प्रत्याशी से भी बात होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )