पणजी में कांग्रेस के नव-निर्वाचित विधायक अतानासियो मोनसेरात और शहर के महापौर उदय मडकाईकर समेत तीन लोगों पर एक महिला से छेड़छाड करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इन सभी पर एक प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है।
महिला को गलत तरीक से छूने का आरोप
गोवा पुलिस ने शनिवार (1 जून) को यह जानकारी दी। बताया गया कि प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान मोनसेरात, मडकाईकर और पणजी के पूर्व महापौर यतिन पारेख भी सरकारी कर्मचारियों के साथ गए थे। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध कर रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि मोनसेरात, मडकाईकर ओर पारेख ने उसे गलत तरीके से छुआ और दुर्व्यवहार किया।
Also Read: मोदी के मंत्री ने हैदराबाद को बताया था आतंकियों का ‘सेफ जोन’, अमित शाह ने लगाई फटकार
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के साथ-साथ दोनों पक्षों के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं, मामले में पणजी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने पीटीआई को बताया कि देर रात दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपियों ने उसे मारने की धमकी भी दी।
Also Read: हार के बाद ममता के सांसद की धमकी, ‘हिन्दुओं’ से छीन लेंगे वोट डालने का अधिकार, Video वायरल
उधर, विधायक अतानासियो मोनसेरात ने दावा किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि वह सिर्फ कार्रवाई के दौरान सिर्फ निकायकर्मी थी। मोनसेरात ने कहा कि शिकायत में नामित कोई भी व्यक्ति महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसे कृत्य में शामिल नहीं था। बता दें कि मोनसेरात ने हाल पिछले हफ्ते (23 मई) को ही पणजी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुए थे। 25 साल बाद कांग्रेस ने यह सीट जीती थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )