लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को चुनाव तारीखों का ऐलान होने के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं, आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन शहर में लगे पोस्टर और बैनर हटाने में जुट गया है। वहीं, दूसरी तरफ प्रयागराज में पोस्टवार से सियासत गर्मा गई है। यहां के सिविल लाइंस इलाके में सोमवार को सुभाष चौराहे पर कांग्रेस शहर महासचिव हसीब अहमद ने पोस्टर के जरिए प्रियंका गांधी को प्रयागराज से चुनाव लड़ाने की मांग की है।
प्रियंका गांधी को प्रयागराज से चुनाव लड़ाने की मांग
प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर लगा प्रियंका गांधी पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इनमें प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी बताया गया है। साथ ही इसमें लिखा है कि फूलपुर करे पुकार, गंगा की बेटी अबकी बार।
Also Read: सर्वे: ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के आसार, यूपीए को मिल सकती हैं सिर्फ 141 सीट
इन पोस्टरों को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस शहर महासचिव हसीब अहमद का कहना है कि शहर कांग्रेस कमेटी ने एक प्रस्ताव रविवार को पास किया है, जिसमें प्रियंका गांधी को प्रयागराज से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है।
बीजेपी के पोस्टर में पीएम मोदी ‘नायक’
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने पुलवामा अटैक के बाद सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक और भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर की वापसी को चुनावी मुद्दा बनाते हुए प्रयागराज में जगह-जगह पोस्टर लगवाए हैं।
Also Read: सर्वे: यूपी में बीजेपी पर भारी पड़ सकता है बुआ-बबुआ गठबंधन, जानें किसे मिलेंगी कितनी सीट
यही नहीं, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा लगवाए गए इन पोस्टर में पीएम मोदी को नायक की बनाया गया है। साथ ही पोस्टर में पीएम मोदी की तस्वीर के पास लिखा है कि छप्पन इंच का सीना है, सर उठाकर जीना है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )