कानपुर : ‘एके-47’ भतीजी अपने सिपाही चाचा के साथ मिलकर करती थी ‘हनी ट्रैप, जानें क्या है मामला….

 

यूपी के पुलिसकर्मियों की बातें आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. मामला कानपुर जिले का है, जहां की पुलिस आज कल काफी चर्चा बटोर रही है. अब जो मामला सामने आया है वो बाकी मामलों से हट कर है. दरअसल, जिले में एक बर्खास्त सिपाही और उसकी ‘एके-47’ वाली भतीजी का गैंग हनी ट्रैप में लोगों को फंसाता था. सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ फोटो खिंचवाने वाली यह लड़की ‘एके-47’ भतीजी के नाम से चर्चित है. पीड़ित एक व्यापारी ने मामले में केस दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर जिले में तैनात रविंद्र सिपाही होते हुए भी राखी मौरंग का काम करता था. व्यापारी हरिश्चंद्र का भी कल्याणपुर में राखी मौरंग का थोक कारोबार है. इसी चक्कर में उसकी हरिश्चंद्र से दोस्ती हुई थी. इस दोस्ती में ही उसने पहले हरिश्चंद्र से ढाई लाख रुपया मौरंग के लिए एडवांस में लिया फिर हरिश्चंद्र ने पैसा मांगा तो उसने अपनी भतीजी को सामने करके हरिश्चंद्र को हनीट्रैप के जाल में फंसा दिया.

पीड़ित व्यापारी हरिश्चंद्र ने ये बताया कि, लड़की ने उसे कई बिल्डरों को मौरंग सप्लाई का ऑर्डर दिलवाने के नाम पर एक होटल में बुलाया था. वहां उसकी (लड़की) की हरकतें देखकर रिसेप्शसन के पास से ही बाहर निकलकर भाग आया. इसके बाद लड़की ने मेरे ऊपर आरोप लगाया कि तुमने मेरे साथ गलत किया है और फिर उसके सिपाही चाचा रविंद्र ने भतीजी के द्वारा कल्याणपुर थाने में मेरे ऊपर रेप की एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद लड़की और सिपाही चाचा रविंद्र ने व्यापारी की पत्नी से समझौते के नाम पर 50 लाख रुपये की डिमांड की. उसके बाद पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

व्यापारी ने किया खुलासा

 तीन महीने बाद जब व्यापारी छूट के बाहर आया तो उन्होंने भतीजी-चाचा का पूरा रिकॉर्ड खोजना शुरू किया. तब व्यापारी को पता चला कि भतीजी-चाचा ने कई जगह हैनी ट्रैप में लोगों को फंसाया है और रेप जैसी धाराओं में केस भी दर्ज कराया है. जिसके बाद अब पीड़ित ने केस दर्ज कराया है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )