यूपी: खनन माफियाओं ने पुलिस टीम को घेरा, सिपाही पर कुल्हाड़ी से हमला

मथुरा जिले में खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही घायल हो गया। दरअसल, खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर ट्रैक्टर और ट्रॉलियों को जब्त कर लिया था। इसी दौरान जब वो ट्रैक्टर्स लेकर आ रहे थे कि माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि अभी अफसर इस हमले से इंकार कर रहे हैं।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मथुरा जिले की यमुना के कंजौली घाट पर बालू के अवैध खनन की शिकायत मिलने पर शासन ने खनिकर्म भूतत्व विभाग गाजियाबाद के क्षेत्रीय अधिकारी राघवेंद्र सिंह सक्सेना की अगुवाई में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अफसरों ने जाकर देखा कि वहां तेजी से ट्रैक्टर ट्रालियों में बालू भारी जा रही थी।


Also read: लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई आवास की सुरक्षा


अचानक पुलिस टीम को देख वहां भगदड़ मच गई। सभी पानी के रास्ते ही आगरा की तरफ भागने लगे। पुलिस की गाड़ियों ने भी माफियाओं का पीछा किया तो उनकी गाड़ी पानी में फंस गई। खनन निरीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने थाना फरह और बलदेव पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। ज्यादा पुलिस के पहुंचने पर माफिया एक ट्रैक्टर और दो ट्राली छोड़कर भाग गए। भागने के दौरान दो ट्रैक्टर यमुना के पानी में फंस गए। फरह पुलिस घाट से ट्रैक्टर ट्राली को लेकर थाने आ रही थी।


सिपाही पर किया कुल्हाड़ी से हमला

रैपुराजाट गांव के हाट चौराहे पर खनन माफिया ने ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश करते हुए रोक लिया। पुलिसकर्मियों और माफिया के गुर्गों के बीच कहासुनी के बाद पथराव हो गया। एक सिपाही पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया, लेकिन वह बच गया। सिपाही के पैर के हल्की चोट आई है। इसी दौरान कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए उन्होंने पुलिस का साथ दिया तब जाकर माफिया भागे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )