यूपी में होने वाले सड़क हादसों में आए दिन यूपी पुलिस के सिपाहियों की मौत हो जाती है. मामला उन्नाव जिले का है जहां, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के कट पर एक सिपाही की बाइक एक डिवाइडर से टकरा गई. हादसा इतना जोरदार था कि, सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई. पीआरवी कर्मियों ने बताया कि घायल सिपाही ने खुद अपने मोबाइल से दुर्घटना की सूचना दी थी. स्वजन को भी जानकारी दी गई है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के सिपाही कमल प्रताप पुत्र रमेशचंद्र निवासी नगला मोती, मोहमदाबाद जिला फर्रुखाबाद मौजूदा समय में लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात था. शुक्रवार भोर में वह बाइक से लखनऊ से पैतृक घर जाने को निकला. बेहटामुजावर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर संडीला मार्ग उतरने के लिए बने कट के डिवाइडर में उसकी बाइक टकरा गई.
इन बातों की हो रही चर्चा
लोगों की मानें तो यूपीडा की ओर से यहां कोई संकेतक नहीं लगाया गया था, जिससे सिपाही डिवाइडर को देख नहीं पाया और उससे टकरा गया. वहीं सिपाही को अचानक झपकी आने की भी चर्चा है. घायल सिपाही को पुलिस ने बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान 5:30 बजे उसकी मौत हो गई.