औरैया: भेष बदलकर रियलिटी चेक करने निकलीं SP चारू निगम का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- ओवर एक्टिंग का काटो 50 रुपए

यूपी पुलिस के जितने भी अफसर हैं वो अपने अपने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ कदम उठाते रहते हैं. पर कई बार लोगों को उनके तरीके समझ नहीं आते…. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कल यानि कि गुरुवार को औरेया जिले की एसपी ने पुलिस के रिएलिटी चेक के लिए एक कदम उठाया. जिसकी वीडियो पुलिस ने खुद सोशल मीडिया पर साझा भी किया है. वीडियो सामने आते ही लोगों ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है. कई लोगों ने तो इस रिएलिटी चेकको ही स्क्रिप्टिड बता दिया.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को औरेया जिले की एसपी चारू निगम शाम करीब चार बजे एक सादी वर्दी में एक बाइक पर बैठकर निकल पड़ीं. उन्होनें रिएलिटी चेक के लिए 112 को फोन लगाकर कहा कि- हेलो! मैं सरिता चौहान बोल रही हूं. मेरे साथ दिबियापुर रोड स्थित प्लास्टिक सिटी के पास लूट हो गई है. तमंचे से लैस बाइक सवार दोनों लूटेरे औरैया की ओर भागे हैं. ये सुनते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. महिला से जानकारी ली. कुछ देर तक पुलिसकर्मियों ने वाहनों की चेकिंग की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों को भी ये जानकारी मिल गई ये सरिता कोई और नहीं बल्कि उन्हीं की पुलिस कप्तान हैं. उन्हें पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक लगी. इस पूरे मामले की बाकयदा वीडियो रिकॉर्ड की गई. जिस वजह से लोगों ने एसपी पर सवाल उठाना शुरू कर दिए. पुलिस द्वारा साझा किए गए वीडियो में सब कुछ साफ हो गया. इसे देख लोगों ने दावा किया कि ये सब स्क्रिप्टेड है.

लोगों ने किया ट्रोल

इस वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. लोग कह रहे हैं कि हमारे यहां तो इसे एक्टिंग कहते हैं.’ किसी ने कह कि 50 रुपये काट ओवर एक्टिंग का.’ एक यूजर ने लिखा, ‘यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली इतनी भी ख़राब नहीं है कि तीसरे दर्जे की स्क्रिप्ट और उससे भी बुरा शूट व एडिट से भरोसा दिलाने की कोशिश की जाए. आज पुलिस रिफॉर्म और उच्च श्रेणी की प्रोफेशनल ट्रेनिंग की आवश्यकता है, ना कि ऐक्टिंग की.’

Also Read : लखनऊ: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल शर्मा को आया हार्ट अटैक, लोग कर रहे जल्द रिकवरी की दुआ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )