जहां एक तरह योगी सरकार प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए लगातार कुछ न कुछ अभियान चला रही है, बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी ही इन अभियानों पर पलीता लगा रहे हैं। मामला औरैया जिले का है, जहां एक झांसी में तैनात सिपाही को महिला सिपाही को छेड़ने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही आरोपी सिपाही समेत उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में एक नजीर पेश की गई है कि यदि कोई इस तरह की हरकत करता है तो बख्शा उसेभी नहीं जाएगा।
पीड़िता ने की थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही ने पुलिस को बताया था कि 20 जून को भारत बन्द को लेकर उसकी ड्यूटी गुंजन चौराहा पर लगी थी। वह दवा लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर गयी तो औरैया स्थित फफूंद चौराहा पर बाइक सवार 3 युवकों ने उस पर भद्दे कमेण्ट किए। वह अपना मोबाइल फोन निकालकर आरोपियों के फोटो खिंचने लगी, जिस पर आरोपियों ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बीते रो़ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अमित कुमार, करन उर्फ पुष्पेन्द्र निवासी बहादुरपुर सहार व विजय कुमार निवासी गड़रियन पुरवा फफूंद बताया।
एसएसपी ने किया सस्पेंड
अमित कुमार ने बताया कि वह पुलिस विभाग में सिपाही है। वर्तमान में यूपी-112 में तैनात है। सीओ (सिटी) राजेश कुमार राय ने बताया कि अमित यूपी-112 में तैनात है और वर्तमान में वह छुट्टी पर चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया कि आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।