UP Board परीक्षा के टॉप-10 मेधावी स्टूडेंट्स से मिले CM योगी, कहा- जीवन में कभी चुनौती से नहीं घबराना चाहिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को अपने आवास पर यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। सीएम योगी ने सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को मार्कशीट और बैग देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों को भविष्य के लिए सफलता का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर आपके जीवन में नियम और संयम रहेगा तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा और जो स्वस्थ होगा वो सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलतम व्यक्ति वह होता है, जो छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर, कहीं पर कोई गलती हो रही है तो उसका परिमार्जन समय पर कर देता है। उन्होंने बच्चों को रोजाना अखबार पढ़ने की सलाह भी दी। सीएम योगी ने कहा कि आपको न्यूज पेपर जरूर देखना चाहिए। अगर आप खुद को अपडेट नहीं रखेंगे तो कंप्टीशन आपके लिए बहुत कठिन हो जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार ने अभ्युदय कोचिंग प्रारंभ की है। सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक बच्‍चे वहां जाकर कम्‍प्‍टीशन की तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के युवा सामर्थ्यवान हैं। प्रदेश सरकार सबको बेहतर शैक्षिक परिवेश उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

Also Read: UP: वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद टेक्सटाइल निर्यात 41 फीसदी बढ़ा, इंडस्ट्री को नियोजित करने के लिए नोएडा में बनेगा अपैरल पार्क

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनसे उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की। बच्‍चों के साथ उनके अभ‍िभावक और श‍िक्षक भी मौजूद थे। मुख्‍यमंत्री ने बच्‍चों के अभ‍िभवकों और श‍िक्षकों से भी चर्चा की। वहीं, इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद रहीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )