गोरखपुर: तनाव के चलते सिपाही ने जहर खाकर की आत्महत्या

अब गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में एक सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली. सिपाही के भाई अमरजीत सिंह ने उसकी गंभीर हालत देखकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सिपाही की मौत से उसके घर में हाहाकार मच गया है साथ ही महकमे में भी हड़कम्प मच गया है. सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया कि घरेलू परेशानियों से सिपाही ने खुदकुशी की है.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के अहिरौली इलाके के सोहरौना गांव के मृतक सिपाही राजेश सिंह गोरखपुर (Gorakhpur) की पीआरवी 320 में तैनात थे. राजेश संगम चौराहे पर बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते थे. बुधवार की रात जब वो ड्यूटी करके आये तो जल्दी सो गये. उसके बाद गुरूवार की सुबह उनकी तबियत खराब होने लगी. जिसपर भाई अमरजीत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई.


Also Read : श्रावस्ती: लवकुश की जन्मस्थली में लगे मेले में बार बालाओं का अश्लील डांस, Video वायरल


सिपाही की मौत से उनके परिवार का हाल बुरा हो गया है. पत्नी प्रतिमा सिंह ने सिपाही की मौत की वजह बताने से इंकार कर दिया है. सिपाही राजेश तीन बच्चों के पिता थे, बड़ी बेटी रितिका (8), परी (4) और आयुष (3) है.


Also Read : अमेरिका, यूरोप को हराकर यूपी 112 ने दुबई में लहराया सफलता का परचम, DGP ने दी बधाई


सीओ ने बताया ये…

वहीँ मामले की जानकारी देते हुए गोरखपुर (Gorakhpur) के गोरखनाथ सीओ ने बताया कि सिपाही के घर में काफी समय से कलह चल रही है. जिस वजह से वो परेशान था. जहरीला पदार्थ खाने का कारण यही हो सकता है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )