यूपी में होने वाले सड़क हादसों में कमी होती नजर नहीं आ रही है. नया मामला मथुरा का है, जहां एक सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त सिपाही खाना खाकर अपने घर वापस जा रहा था. सिपाही की बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लिया है. इसके साथ ही पुलिस की एक टीम आरोपी चालक की तलाश में जुटी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मथुरा की सर्विलांस सेल में तैनात सिपाही प्रशांत बघेल (34) बुधवार रात को लक्ष्मीनगर से खाना खाकर लौट रहे थे. सदर बाजार के मेथोडिस्ट चर्च के पास कैंटर ने सिपाही की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में प्रशांत बघेल की मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अफसरों के साथ सदर बाजार पुलिस पहुंच गई.
परिजनों को दी गई हादसे की जानकारी
वहीं दूसरी तरफ सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. 2011 बैच के सिपाही प्रशांत शांति कॉलोनी इटावा के रहने वाले थे. उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के दो बेटे हैं, जो गर्मी की छुट्टी में अपने घर इटावा गए हुए थे. जिनको हादसे की खबर दे दी गई है.