यूपी के फिरोजाबाद जिले में तैनात एक सिपाही ने महिला सुरक्षा, महिला सम्मान के नाम को तार तार कर दिया है। दरअसल, सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता की तहरीर पर मटसेना थाना पुलिस ने 15 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया। अभी तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सिपाही अमित कुमार फिरोजाबाद की पुलिस लाइन में तैनात है। उस पर फर्रुखाबाद निवासी युवती ने आरोप लगाया है कि उसका उसके घर आना जाना था। वर्ष 2021 में सिपाही उसके सम्पर्क में आया। सिपाही ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। दोनों के परिवार की रजामंदी से शादी भी तय हो गयी और दहेज में 15 लाख रुपये भी तय किये गये।
पीड़िता का ये आरोप है कि सिपाही ने दहेज की रकम बढ़ाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। जब दवाब बनाया तो उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित युवती ने 15 अगस्त को थाना मटसेना में आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
एसएसपी को दिया शिकायती पत्र
पीड़िता ने 15 दिन बीतने के बाद भी उसका मेडिकल परीक्षण, बयान एवं आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी न होने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है।
Also read: Twin Tower ध्वस्त करने वाली कंपनी को नोएडा पुलिस ने भेजा 64 लाख का बिल, जानें पूरा मामला?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )