सपा चीफ अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- जो दल रहेंगे साथ, उन्हीं के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सपा चीफ ने कहा कि आने वाले समय में जो दल साथ रहेंगे, उन्हीं के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बीते दिनों सपा ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव को स्वतंत्र कर दिया। वहीं, महान दल के केशव देव मौर्य लगातार सपा चीफ के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव का यह बयान लोकसभा चुनावों की रणनीति के मद्दनेजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सपा चीफ ने कहा कि पिछले पांच साल चले गए और काम करने के तरीके से पता चलता है कि भाजप सरकार ऐसे ही चली जाएगी। लोग शिकायत कर रहे हैं, इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। भाजपा सरकार ने दूध से बनने वाली चीजों पर भी टैक्स लगा दिया है।

Also Read: राष्ट्रवाद के मुद्दों को धार देने में जुटी BJP, यूपी के 3 करोड़ घरों पर फहराएगी तिरंगा, जानिए पूरा प्लान

अखिलेश ने कन्नौज में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वे यहां समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे को श्रद्धांजलि देने आए हैं। दिल की और कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। लोगों को लाभ मिल सके इसलिए अस्पताल बनवाए थे लेकिन भाजपा सरकार में अभी तक कोई अस्पताल शुरू नहीं हुआ।

अखिलेश यादव सोमवार को अचानक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे देखने पहुंच गए। उन्होंने जीरो प्वाइंट पर बारिश में उखड़ी सड़क और मिट्टी कटान की मरम्मत का काम देखा। यहां निर्माणाधीन फ्लाईओवर देखने के बाद सैफई पहुंचे सपा प्रमुख ने कहा है कि यहां लूट नहीं सरासर डकैती हुई है।

Also Read: UP: कांवड़ियों पर ‘पुष्प वर्षा’ का जायजा लेने पहुंचे थे CM, हेलीकॉप्टर देख लगे ‘योगी जिंदाबाद’ के नारे

वहीं, प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल उठाते हुए सपा चीफ ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में न तो डॉक्टर हैं और न ही सरकार दवा को बजट। लखनऊ और तिर्वा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल उनके कार्यकाल में लगभग तैयार हो गए थे लेकिन वे अब तक चालू नहीं किए गए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )