अक्सर आपने ऐसा सुना होगा कि पुलिस चोरों को सबक सिखाती है पर यूपी के मथुरा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर पुलिसकर्मियों के पैरों के नीचे जमीन खिसक गई. दरअसल, एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने ही भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर के घर से चोरी की थी. पुलिस ने गुरुवार को GRP सिपाही की पत्नी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया. पुलिस की पूछताछ में महिला ने चोरी की बात कबूल की. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस लाइन कॉलोनी में दिया था चोरी को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, थाना हाई वे क्षेत्र के गणेशरा में पुलिस लाइन कॉलोनी है. इस कॉलोनी में सभी पुलिस कर्मी रहते हैं. कॉलोनी के एफ 5 टाइप 2 में विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर अनिल कुमार रहते हैं. इसी कॉलोनी में रहने वाले अनिल के यहां 30 नवंबर को चोरी हुई थी. घटना में 10 लाख रुपए के जेवरात चोर चुरा ले गए थे. अनिल की पत्नी ने चोरी किए गए माल को काफी तलाश किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो पीड़िता ने इसकी शिकायत 13 दिसंबर को थाना हाई वे पहुंच कर पुलिस से शिकायत की थी.
➡️दिनांक 29/05/2018 व दिनांक 30/11/2022 को पुलिस लाइन गणेशरा कालोनी से अलग अलग घरो से हुई लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी का थाना हाईवे पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए एक शातिर महिला चोर को मय चोरी के माल (कीमत करीब 22 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । pic.twitter.com/dqCGYRBXQI
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 15, 2022
मामले की शिकायत सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. CCTV में पीड़ित सिपाही अनिल के घर से निकलते हुए उनके पड़ोस में रहने वाले सिपाही की पत्नी दिखाई दी. पुलिस ने जब GRP में तैनात सिपाही की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में सिपाही की आरोपी पत्नी ने अपना गुनाह बताया कि उसने अनिल के यहां ही नहीं बल्कि 2018 में भी कॉलोनी में हुई एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
पूछताछ में महिला ने कबूला गुनाह
पूछताछ में महिला ने बताया, “जिस घर में ज्यादा जेवर दिखाई देते उनसे पहले मेल जोल बढ़ा लेती. इसके बाद उसी महिला से बातों-बातों में जेवर के बारे में जानकारी कर लेती. जब उनको पूरी तरह से विश्वास हो जाता तो घर की चाबी गायब कर देती थी. फिर कहीं वह जातीं तभी उनके घर में रखे जेवर चोरी कर लेती” महिला ने बताया,” मेरे पति और परिवार को किसी व्यक्ति को जेवर में पता न चल सके. इसलिए सामान को वाशिंग मशीन को खोलकर जहां मोटर लगी थी. वहीं छुपा देती. फिर उनके घर जाकर घुल मिल जाती. ताकि पता न चल सके”
SSP ने दी जानकारी
मामले में SSP शैलश पांडे ने बताया कि महिला से 2018 में हुई चोरी के माल में से 1 गले का हार, 4 लेडीज अंगूठी, 1 जोड़ी कान के टॉप्स, 2 पायल चांदी की, 1 सोने का मंगल सूत्र और 1 चैन पैंडल सहित बरामद की. वहीं, सिपाही अनिल के यहां हुई चोरी के मामले में 4 सोने की चूड़ी, 1 गले का हार, 1 जोड़ी कान के सोने के सुई धागा, 1 जोड़ी कान के सोने के झाले, 1 अंगूठी जेंट्स के अलावा 1 मंगल सूत्र सोने का बरामद किया है. बरामद माल की कीमत करीब 22 लाख रुपए है.
Also Read : एटा में सिपाही ने पेश की इंसानियत की मिसाल, लावारिस बच्ची को लिया गोद, लोग जमकर कर रहे सराहना