Vijay Diwas: इस घटना के बाद हुआ था बांग्लादेश का जन्म, जानिए क्यों है भारत के लिए 16 दिसंबर खास

स्पेशल न्यूज़: 16 दिसंबर 1971 का दिन भारत के इतिहास का सबसे यादगार पल है. इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन हुए युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. भारत ने 1971 में पाकिस्तान की सेनाओं को अपने पराक्रम से हरा दिया था. इस युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ जिसकी वजह से इस युद्ध को काफी ऐतिहासिक माना गया था. इसीलिए देशभर में भारत की पकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में 16 दिसंबर को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि वर्ष 1971 के युद्ध में तकरीबन 3,900 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे और लगभग 9,851 घायल हुए थे.

इस युद्ध के चलते भारत का काफी नाम हुआ यही नहीं इस युद्ध के शुरुआत में पूर्वी पाकिस्तान के चलते 3 दिसंबर, 1971 में पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के 11 स्टेशनों पर हमले करने से हुआ था. जिसके परिणाम में भारतीय सेना पूर्वी पाकिस्तान में बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में बंगाली राष्ट्रवादी गुटों के समर्थन के लिए तैयार हो गई थी. पाकिस्तान में 1970 के दौरान चुनाव हुए थे, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान आवामी लीग ने बड़ी संख्या में सीटें जीती और सरकार बनाने का दावा किया, परन्तु जुल्फिकार अली भुट्टो (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) इस बात से असहमति दिखाई थी, इसलिए उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया था। उस समय हालात इतने खराब हो गए थे की सेना का प्रयोग करना पड़ा.

पश्चिमी पाकिस्तान से पलायन हो गया था शुरू

अवामी लीग के शेख मुजीबुर रहमान जो कि पूर्वी पाकिस्तान के थे. उनको गिरफ्तार कर लिया गया. यहीं से पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के बीच दिक्कतें शुरू हो गई थी. धीरे-धीरे इतना विवाद बढ़ गया की पूर्वी पाकिस्तान के लोगों ने पश्चिमी पाकिस्तान से पलायन करना शुरू कर दिया था, ये लोग इतने सेना के अत्याचार से पीड़ित हो गए थे कि मजबूरन उनको पलायन करना पड़ा। भारत में उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी.

पाकिस्तान से शरणार्थी भारत में आ गए थे और उन्हें भारत में सुविधाएं दी जा रही थी. क्योंकि वे भारत के पड़ोसी देश से आए थे. इन सबको देखते हुए पाकिस्तान ने भारत पर हमले करने की धमकियां देना शुरू कर दिया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने युद्ध को रोकने की कोशिशें की, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी शरणार्थियों को न आये. लेकिन इंदिरा गांधी अपने इस कोशिश में फेल रही. इस प्रकार 16 दिसंबर, 1971 को बांग्लादेश का एक नए राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ और पूर्वी पाकिस्तान, पाकिस्तान से आजाद हो गया.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )