दुनियाभर के स्टार खिलाड़ियों से सजी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने में केवल 17 दिन रह गए हैं. ऐसे में सभी टीमें व फैंस अब धीरे-धीरे इस टूर्नामेंट के रंग में रंगने लगे हैं. बुधवार को आईपीएल 2019 के एक नए गाने के साथ उनका एक वीडियो जारी किया गया जिसमें सभी टीमों के तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सबसे आगे जो तीन दिग्गज हैं, वो हैं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा.
इस विडियो में भारतीय क्रिकेट के ये तीनों दिग्गज कुछ युवा खिलाड़ियों की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस वीडियो में आपको स्पिल्ट स्क्रीन दिखाई देगी, जिसके दूसरी तरफ कुछ युवा क्रिकेटर गली क्रिकेट खेल रहे हैं. दोनों के बीच जगह को लेकर विवाद हो जाता है. क्रिकेटर और युवा खिलाड़ी एक दूसरे से जीतने की हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन उनका कोई भी प्रयास सफल नहीं होता.
90 सेकेंड के इस वीडियो के एक फ्रेम में जहां ऋषभ पंत, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी टीम की जर्सी में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे फ्रेम में कुछ लड़के गली क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं. थोड़ी देर बाद वीडियो में लड़कों और क्रिकेटर्स के बीच ज्यादा फ्रेम स्पेस के लिए संघर्ष शुरु हो जाता है.
Also Read: आईसीसी ने करी आईपीएल की तारीफ, कहा- IPL ने टी-20 लीग के लिए बेंचमार्क स्थापित किए
23 मार्च से होगा आगाज़
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. बीसीसीआई ने पहले 17 मैचों को 8 वेन्यू के साथ हरी झंडी दे दी है. दिल्ली इसमें से तीन मैचों की मेजबाजी करेगा. ओपनिंग मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. सभी टीमों को दिल्ली कैपिटल्स के साथ 4 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 मैच खेलेगी. सभी टीमों को दो मैच अपने होम ग्राउंड और दो मैच बाहर खेलने होंगे. दिल्ली 3 मैच अपने घर में खेलेगी और आरसीबी तीन मैच घर से बाहर खेलेगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )