मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का है. जहां प्रेम विवाह करने वाले नवदंपति पर युवती के परिजनों ने आधी रात में हमला कर दिया. हमले की सूचना पर पहुंचे सिपाही को भी आरोपियों ने जमकर पीटा. दरअसल, बीते 21 मई को युवक-युवती ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. जिसके बाद युवती के परिवारवाले उन लोगों से दूसरी जगह पर रहने का दबाव बना रहे थे, जब इस बात से इंकार किया तो उनसे मारपीट की गई.
यहां पढ़े पूरा मामला
गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र की पटेल नगर तृतीय निवासी सागर शर्मा का पटेल नगर द्वितीय निवासी नेहा शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद उन दोनों ने बीते 21 मई को कोर्ट मैरिज कर ली थी. शादी के बाद से युवती के परिजन उसे पटेल नगर से कहीं और जाकर रहने के लिए दबाव बना रहे थे. जब युवक वहां से नहीं गया तो बीते 25 मई को युवती के भाई अभिषेक ने 8-9 लोगों के साथ मिलकर उन दोनों पर हमला कर दिया.
Also Read: बरेली: मंदिर परिसर में मीट खा रहे मुस्लिम युवकों की जमकर पिटाई, Video वायरल
थाने में दी गयी तहरीर में बताया कि सागर और नेहा ने मकान शिफ्ट नहीं किया. 30 मई की तड़के करीब 3 बजे नेहा का भाई अभिषेक, मन्नू और उसकी मां रेखा घर पहुंच गए और नेहा, उसके पति सागर और सास निशा के साथ मारपीट शुरू कर दी.
इस घटना की सूचना पुलिस को कॉल कर दी गयी तो लैपर्ड का सिपाही कपिल मलिक मौके पर पहुंचा. इस दौरान आरोपियों ने सिपाही पर भी हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. सागर ने मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सिहानीगेट थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित और सिपाही की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
बता दें सागर की सूचना पर सिपाही तड़के पटेल नगर स्थित उसके घर पहुंच गया, जहां पर तीनों आरोपी मारपीट कर रहे थे. सिपाही ने इसका विरोध किया तो बिना कुछ सुने उन्होंने सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपी, सिपाही को मारपीट कर वहां से फरार हो गए. सिपाही कपिल मलिक ने सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट व गालीगलौज की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )