बदायूं: हिंदू बनकर दानिश ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया, धर्म परिवर्तन और निकाह का विरोध करने पर भाई और अब्बू से कराया शारीरिक शोषण

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद में धर्म परिवर्तन (Conversion) का नया मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले दानिश (Danish) ने दिनेश बनकर पहले बुलंदशहर की हिंदू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जबरन धर्मांतरण कराकर उसके साथ निकाह कर लिया। युवती ने जब धर्मांतरण का विरोध किया तो दानिश ने उसके साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित भी किया। पूरा मामला, बदायूं के कादर चौक थाना क्षेत्र के ग्राम गौरामई का है।


मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दानिश दिल्ली में काम करता था। करीब साल भर पहले दिल्ली में उसकी मुलाकात बुलंदशहर की रहने वाले युवती से हुई थी। निकाह के बाद दानिश युवती को बदायूं स्थित अपने गांव गौरामई ले आया, जहां उसके घरवाले रहते थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही युवती अपने ससुराल पहुंची, उसे महसूस हुआ कि दानिश ने उससे अपने बारे में झूठ बोला था। वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम था, जो अपनी फर्जी पहचान बताकर उसे धोखा दे रहा था।


Also Read: लखीमपुर खीरी: तमंचे के बल पर विवाहिता को किडनैप कर धर्मांतरण और निकाह की कोशिश, फटे कपड़ों व बदहवास हालत में पहुंची चौकी


युवती ने आरोप लगाया है कि उसका जबरदस्ती धर्मांतरण कराया गया और निकाह पढ़वाया गया। जब उसने इस निकाह का विरोध किया तो आरोपित के पिता और भाई ने उसे कथित तौर पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। युवती ने बताया कि जब उसने धर्मांतरण और निकाह का विरोध किया तो दानिश ने अपने भाई चाहत मियाँ और अब्बू अहमद मियाँ से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कराया।


Also Read: ओडिशा की हिंदू लड़की चंडीगढ़ में निकाह के बाद से लापता, बेटी को ‘लव जिहाद’ से बचाने के लिए मां-बाप ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार


युवती को कुछ दिन तक उन्होंने मुजरिया के छगनपुर के रहने वाले आमिर के घर पर भी रखा। इस बीच मौका पाकर 12 जून को युवती दानिश के घर से भागकर अपनी बहन के घर खुर्जा आ गई। उसने बहन को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद युवती के परिजन उसे लेकर एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा से मिले। उन्होंने कादर चौक थाने में सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )