Video: पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी और सिपाही ने किया ‘शव का सौदा’, परिजनों से मंगवाई शराब और मांगे रूपये

उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले के महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल अब पोस्टमार्टम (Post Mortem) को लेकर सुर्खियों में है. इतना ही नहीं अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस (Post-mortem House) से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें एक शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने के लिए खुलेआम सौदेबाजी की जा रही है. वीडियो के वायरल होने से पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.


Also Read: मो. तौसीफ ने बर्बाद की 14 वर्षीय हिंदू लड़की की जिंदगी, फर्जी आईडी से की दोस्ती, रेप के बाद जबरन रखवाए रोजे और किया ये घिनौना काम


दरअसल, इस वायरल वीडियो में पोस्टमार्टम करने वाला एक कर्मचारी मृतक के परिवारीजनों से एक हजार रुपये की मांग कर रहा है. पैसे लेने बाद कर्मचारी यूपी पुलिस के सिपाही (UP Police Constable) को जाकर पैसे दे रहा है. वहीं, पैसे देने के बाद डॉक्टर से सेटिंग कर तेजी से काम कराने की बात कही जा रही है.


Also Read: ये है योगी की पुलिस: 15 साल की नाबालिग को पिता के सामने उठा ले गए दबंग, 4 दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया केस


पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जब हम पोस्टमार्टम कराने पहुंचे तो वहां मौजूद एक कर्मचारी ने हमसे पहले शराब मंगाई. देसी शराब लाने पर उसने हमसे अंग्रेजी शराब लाने को बोला, उसके बाद ही पोस्टमार्टम करने की बात कही. जब हम शराब लेकर आए तो वो कहने लगा एक हजार रुपये दो तो तेजी से काम आगे बढ़ाए. इसके बाद हम सबने 800 रूपये एकत्र कर के दिया, जिसे कर्मचारी के साथ वहां मौजूद एक सिपाही ने भी लिया.


Also Read: दिल्ली: 7 साल की नेत्रहीन बच्ची से रेप के बाद की हत्या, मो. इमरान गिरफ्तार


इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि ‘मामला संज्ञान में आया है और वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच में जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी’. बता दें पोस्टमार्टम को लेकर प्रदर्शन और हंगामा हो चुका है, लेकिन कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )