लखनऊ: थाने के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश, 200 मीटर तक घसीटा

राजधानी लखनऊ के महानगर थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर गोल मार्केट चौराहे पर बीच सड़क पर सवारियां उता रहे ऑटो चालक को रोकने पर टीएसआई देवेश राय को कुचलने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि टीएसआई देवेश ऑटो में फंसकर 200 मीटर तक घिसटते चले गे। वहीं, पुलिस ने टीएसआई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

 

खुद को बचाने के लिए टीएसआई ने पकड़ा था ऑटो

फिलहाल, ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर देवेश राव ने बताया है कि शुक्रवार को वह गोल मार्केट चौराहे पर तैनात थे, उनका साथी गणेश दुबे भी वहां मौजूद था। टीएसआई ने बताया कि देर शाम को निशातगंज पुल से गोल मार्केट चौराहे के बीच ऑटो चालक बीच सड़क पर सवारियां उतार रहा था।

 

Also Read : यूपी: BJP नेता को परिचय देना पड़ा महंगा, चौकी प्रभारी ने ‘भाजपा में हो तब तो जरूर मारूंगा’ कहकर पीटा

यह देख टीएसआई देवेश ने उसे पास जाकर रुकने का इशारा किया तो चालक ऑटो लेकर तेजी से भागने लगा और टीएसआई को टक्कर मार दी। ऐसे में खुद को बचाने के लिए टीएसआई ने ऑटो पकड़ लिया। वहीं, ऑटो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। जिसकी वजह से टीएसआई ऑटो में फंसकर थाने से आगे पोस्ट ऑफिस तक घिसटते चले गए।

 

Also Read: यूपी: कांस्टेबल ने थाना परिसर में किया महिला सिपाही से बलात्कार, विभाग में मचा हड़कंप

 

कांस्टेबल गणेश दुबे, राजीव कुमार भदौरिया ने दबोचा

सूत्रों ने बताया है कि इस दौरान चौराहे पर तैनात कांस्टेबल गणेश दुबे और राजीव कुमार भदौरिया ने बाइक से पीछा कर ऑटो चालक शिवशंकर उर्फ मोनू यादव को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, मोनू यादव चिनहट के कल्याणी विहार का निवासी है।

 

Also Read: इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश: वाहनों पर लिखवाया पुलिस या प्रेस तो हो जाएगी जेल

 

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार पांडेय ने बताया कि टीएसआई की तहरीर पर पुलिस पर जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )