यूपी: BJP नेता को परिचय देना पड़ा महंगा, चौकी प्रभारी ने ‘भाजपा में हो तब तो जरूर मारूंगा’ कहकर पीटा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पनकी इंडस्ट्रिय एरिया में नहर किनारे एक मकान के निर्माण के दौरान शनिवार रात दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। वहीं, मामले की सूचना पर पहुंचे पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी ने एक बीजेपी नेता को परिचय देने के बाद पीट दिया। बीजेपी नेता की पिटाई का मामला जब एसएसपी अनंत देव के पास पहुंचा, तो उनके होश उड़ गए।

 

लाइन हाजिर हो गया चौकी प्रभारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चौकी प्रभारी की मारपीट का विरोध करने पर बीजेपी नेता को लॉकअप में बंद कर दिया गया था। वहीं, इस घटना की सूचना पाकर सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पनकी थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। ऐसे में एसएसपी अनंत देव ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

 

Also Read: यूपी: कांस्टेबल ने थाना परिसर में किया महिला सिपाही से बलात्कार, विभाग में मचा हड़कंप

 

वहीं, चौकी प्रभारी पर बीजेपी नेता को पीटने के आरोपों की जांच सीओ कल्याणपुर को सौंपी गई है। सूत्रों ने बताया है कि दबौली निवासी अजय पाल अज्जू भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हैं। सूत्रों के मुताबिक, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले एक दोस्त के मकान में निर्माण चल रहा था।

 

बीजेपी नेता ने दिया परिचय तो चौकी प्रभारी ने पीटा

शनिवार रात निर्माण को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था, जिसकी सूचना पाकर अजय पाल अज्जू मौके पर पहुंच गए। बीजेपी नेता के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में विवाद और बढ़ गया।  इस दौरान पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी अशोक वर्मा पहुंच गए।

 

Also Read: इलाहाबाद हाईकोर्ट का निर्देश: वाहनों पर लिखवाया पुलिस या प्रेस तो हो जाएगी जेल

 

सूत्रों ने बताया है कि जब चौकी प्रभारी को अजय पाल ने अपना परिचय दिया तो चौकी प्रभारी ने गाली-गलौच शुरू कर दी। वहीं, बीजेपी नेता ने जब गाली-गलौच का विरोध किया तो चौकी प्रभारी ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। अजय पाल ने बताया है कि परिचय देने पर चौकी प्रभारी ने कहा कि बीजेपी में हो तब तो जरूर मारूंगा।

 

Also Read : गाजियाबाद: पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में अवैध हथियार तस्कर घायल, सिपाही को लगी गोली

 

यही नहीं, चौकी प्रभाऱी ने अजय पाल को पनकी थाने के लॉकअप में बंद कर दिया था। वहीं, रविवार को जानकारी मिलने पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पनकी थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद कल्याणपुर सीओ राजेश कुमार पांडेय ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर भाजपाइयों को शांत कराया।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )