मेरठ हिंसा के मुख्य आरोपी बदर अली का वीडियो वायरल, बोला- ‘आगे आने वाला समय हमारी कौम का है…अब हमारा दौर आएगा’

वैसे तो मेरठ में तबरेज अंसारी के नाम पर हुई हिंसा के मुख्य बदर अली (badar ali) ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया था लेकिन समर्पण से पहले उसने अपना एक वीडियो बनाकर सेव कर दिया था, जिसको बदर की गिरफ्तारी के बाद तुरंत बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. इस वीडियो में बदर अली ने काफी भड़काऊ बातों का इस्तेमाल किया है.


वीडियो और ऑडियो हुई वायरल

वीडियो में बदर अली ने खुले तौर पर ये कहा है कि तुम्हारा तो वक्त है, हमारा दौर आएगा. आगे आने वाला समय हमारी कौम का है. मैं पूरा भरोसा देना चाहता हूं कि इस वीडियो को देखने के बाद हम सब मिलकर कभी अपनी कौम की आवाज को दबने नहीं देंगे. वीडियो में बीजेपी सरकार समेत जिले की पुलिस पर भी आरोप लगाए गए हैं.


इसी के साथ एक ऑडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें जिसमें जुमे की नमाज के बाद पुलिस-प्रशासन का जगह-जगह पुतला फूंकने का एलान किया गया. इसके चलते डीएम ने फिर से नेट सेवाएं बंद करा दीं.


Also Read: कानपुर : ऑटो को लेकर हुआ विवाद, ‘जय श्रीराम’ के नाम पर पिटाई की अफवाह फैला कर मुस्लिमों ने काटा जमकर बवाल


सोशल मीडिया अकाउंट जेल जाने के बाद भी हो रहा अपडेट

वहीं एक सवाल यहां भी उठता है कि जब बदर अली (badar ali) जेल चला गया तो कैसे उसका सोशल मीडिया अकॉउंट अपडेट हो रहा है. हाल ही में गिरफ्तारी के बाद एक उसके अकाउंट पर एक पोस्ट वायरल हुई है.


जिसमें लिखा है कि, ‘अगर मेरी गिरफ्तारी से मेरठ की आवाम को मेरी कौम को राहत मिलती है तो आज मैं गिरफ्तारी दूंगा. वो लोग जो मेरे दर पे अपने लड़ाई झगड़े, दवाई का खर्च, ज़मानत , अस्पताल के बिलों के लिए, ऑपरेशन के लिए आते थे , फैसलों के लिए आते थे, माफी चाहूंगा उनसे जब तक जेल में रहूंगा उनकी मदद नही कर पाउँगा. सारा प्रशासन, मीडिया सब जानते हैं कि बदर ने हमेशा कानून की इज़्ज़त की लेकिन अपनी कौम के लिए नाइंसाफ़ी बर्दाश्त नहीं की. क्योंकि मैं अकेला खड़ा रहा अपनी कौम के लिए हर लड़ाई में तो ये मीडिया के साथ मिलकर भाजपा के लोगों ने सुनियोजित तरीके से मुझे फंसाया. लेकिन मुझे मेरे रब्बुल इज़्ज़त की कसम हमेशा यही सोचा कि कैसे अपनी कौम को आगे ले जाऊं. इसलिए एक एक रुपया कौम से माँगा की अस्पताल बना पाऊं ,फ्री इलाज दे पाऊं. उसके बाद इंग्लिश मीडियम स्कूल की और न जाने कितनी प्लानिंग अपने कौम के लिए कर रखी थी. जो लोग मेरी संपत्ति की बात करते है उनको बता देता हूँ की एक रुपया भी बदर के पास नहीं है यहां तक कि अस्पताल में भी मेरा नाम नहीं है क्योंकि मेरे पास हज़ारो माँ बहनों की दुआओं का साथ था, वही मेरे लिए काफी था. हर रोज़ जितने गरीबों की मदद करता था उनसे बदले में अपने लिए सिर्फ दुआ मांगता था. मेरी कौम मैं कल भी तेरे लिए वक़्फ़ था मैं आज भी और कल भी वक़्फ़ हूँ. मुझे तुझसे सिर्फ दुआ चाहिए.’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )