यूपी के वाराणसी जिले में बदमाशों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद होते जा रहे हैं. बीती शाम कुछ बदमाशों ने एक दारोगा पर घात लगा कर हमला कर दिया. बदमाशों ने दारोगा को सीधा गोली मारी. जिसके बाद वो उनकी पिस्टल तक लूट कर ले गए. बड़ी हात ये है कि दारोगा खुद भागते हुए अस्पताल पहुंचे जिसके बाद इन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने इस घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है. पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
खुद ही अस्पताल पहुंचे दारोगा
जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतगंज इलाके की है. जहां दरोगा अजय यादव अपने प्लाट पर मकान बनवा रहे हैं, मंगलवार शाम को वो काम देखने गए थे. तभी वहां 3 बाइकसवार बदमाश आए और उनके ऊपर फायर झोंक दिया. बदमाश पहले से ही वहां घात लगा कर बैठे थे. गोली अजय यादव के सीने पर लगी.
लोगों की मानें तो बदमाशों की गोली से घायल दरोगा अजय पैदल ही भागते हुए अस्पताल तक पहुंचे और डॉक्टरों को बताए कि उन्हें गोली मारी गई है. इस पर आनन-फानन उनका इलाज शुरू हुआ और ऑपरेशन कर गोली निकाली गई. प्रतापगढ़ के भीखमपुर निवासी 2015 बैच के दरोगा अजय यादव लक्सा थाने पर तैनात हैं.
बदमाशओं की तलाश में जुटी कई टीमें
घटना के बाद देर रात तक पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश, अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने घटनास्थल पर छानबीन की. देर रात तीन बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया. बदमाशों की तलाश में कमिश्नरेट पुलिस की पांच टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं. भदोही, मिर्जापुर के अलावा जौनपुर में बदमाशों के भागने की आशंका है.
















































