उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के द्वितीय संस्करण की कर्टेन रेजर सेरेमनी (Curtain Raiser Ceremony) में लोकभवन से बटन दबाकर औद्योगिक आस्थानों और ओडीओपी सीएफसी की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न जिलों के परंपरागत हस्तशिल्पियों और कारीगरों को सम्मानित किया।
यूपी को देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था में बदला
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को राजनीतिक मानसिकता से बीमार राज्य बनाने की सोच को समाप्त करके, हमने इसे देश की दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था में बदल दिया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में जो पहले निराश थे, उन परंपरागत कारीगरों, शिल्पकारों और युवा उद्यमियों के चेहरों पर अब उत्साह की मुस्कान दिखती है। उत्तर प्रदेश की ओडीओपी योजना आज आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बन चुकी है।
लखनऊ में आज UP International Trade Show (द्वितीय संस्करण) की 'कर्टेन रेजर सेरेमनी' एवं विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर हस्तशिल्पियों एवं कारीगर बंधुओं के साथ ही युवा उद्यमियों को सम्मानित भी किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/JkgnWggjH5
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 8, 2024
सीएम योगी ने एमएसएमई विभाग को धन्यवाद देते हुए प्रदेश के नव उद्यमियों और सम्मानित किये गये कारीगरों और हस्तशिल्पियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साल ग्रेटर नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो की सफलता ने यूपी की क्षमता को प्रमोट किया। इस आयोजन ने प्रदेश के व्यापारिक संभावनाओं को प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया। यह एक बार फिर साबित हो गया कि यूपी में उद्यमिता का जोश उबारने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के नव उद्यमियों का आत्मविश्वास उच्च है और उन्हें विश्वास है कि उनका उत्पाद वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी हो सकता है। साथ ही एक्सोर्ट के क्षेत्र में भी वृद्धि हुई है और इसने रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की गई है, जिसमें वे ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
सीएम ने बताया कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री यूपी के चतुर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर एक ही दिन में 10 लाख करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इससे 33 लाख नौजवानों को सीधे सीधे नौकरी मिलेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )