लोकसभा चुनाव का परिणाम आये करीब एक सप्ताह होने को है लेकिन राजनीतिक सरगर्मी अब हिंसा का रूप ले चुकी है. यूपी के मैनपुरी से सपा संरक्षक और गठबंधन के प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को वोट न देने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों की पिटाई का मामला सामने आ रहा है. 4 महिलाओं समेत दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी गिरफ्त से दूर हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला मांधाता के क्षेत्र के समाजवादी पार्टी समर्थक यादवों और पड़ोस के उनवा गांव के अनुसूचित जाति के लोगों के बीच का है. जहां ग्राम पंचायत उनवा संतोषपुर के मजरा उनवा निवासी प्रेम सिंह (अनुसूचित जाति) सोमवार को जानवर चराने खेतों पर गए थे. शाम करीब चार बजे प्यास लगने पर नगला मांधाता निवासी एक यादव के ट्यूबवेल पर पानी पीने चले गए. आरोप है कि ट्यूबवेल मालिक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन को वोट नहीं दिया और पानी हमारे ट्यूबवेल पर पी रहे हो. ट्यूबवेल मालिक ने प्रेमसिंह व बालक के साथ मारपीट कर दी. प्रेमसिंह ने इसकी शिकायत थाने पर दी लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया.
अगले दिन प्रेमसिंह का भतीजा बीएसएफ जवान रिंकू उर्फ फौजी पुत्र रामनरेश सुबह करीब 8 बजे ट्यूबवेल के पास खेत में भूसा उठाने गया. आरोप है कि यादव बिरादरी के लोगों ने उस पर भी हमला बोल दिया. शोर सुनकर रिंकू के घर के लोग पहुंच गए तो हमलावरों ने उनको भी लाठी-डंडों से पीटा. इतना ही नहीं दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. पीड़ित पक्ष ने यूपी 100 पर पुलिस को सूचना दे दी. यूपी 100 व चौबिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों को करीब दो किलोमीटर तक दौड़ाया लेकिन वे हाथ नहीं आए और फरार हो गए.
पीड़ित रिंकू ने बताया कि मेरे गांव के बूथ पर गठबंधन प्रत्याशी मुलायम सिंह 250 मतों से हारे हैं. इसी कारण यादव लोगों ने हम लोगों के साथ मारपीट की है. इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष चौबिया सतीश चंद्र यादव ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
Also Read: सहारनपुर: इफ्तारी के बाद लाउडस्पीकर लगाकर कोतवाली में हुई अजान, Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )