सहारनपुर: इफ्तारी के बाद लाउडस्पीकर लगाकर कोतवाली में हुई अजान, Video वायरल

मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का है. जहां काेतवाली मंडी में राेजा इफ्तारी के कार्यक्रम के बाद लाउडस्पीकर पर अजान का वीडियाे सामने आया है. यहां शांति समिति की बैठक के साथ-साथ राेजा इफ्तारी का कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम के लिए लाउडस्पीकर लगाया गया था, जिसमें प्राेग्राम समाप्त हाेने के बाद अजान भी बाेली गई. अब काेतवाली में हुई अजान का यह वीडियाे वायरल हाे रहा है.


Also Read: बरेली: पुलिस लाइन के हॉस्टल में महिला दारोगा की निर्ममता से हत्या, धर्म परिवर्तन की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस


आपको बता दें कि यह वीडियाे साेमवार का है. कोतवाली मंडी में रोजा इफ्तारी का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में शहर भर के सभी धर्म और संप्रदाय के लाेगाें काे बुलाया गया था. यहां कार्यक्रम में संबाेधन के लिए लाउडस्पीकर लागए गए थे. इसी लाउडस्पीकर में अजान भी बाेली गई. कोतवाली परिसर में बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे. यहां सभी ने एक साथ रोजा इफ्तारी की और आपसी भाईचारे का आह्वान किया.


Also Read: बाराबंकी शराब कांड: मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अब 17 की मौत


बता दें कि इससे पहले भी कोतवाली मंडी परिसर मंत्र उपचार से भी गूंज उठा है पिछले दिनों नवरात्र में यहां हवन कराया गया था और इस हवन में भी हिंदू और मुस्लिम दाेनाें धर्मों के लोग पहुंचे थे. काेतवाली प्रभारी ने बताया कि शांति समिति की मीटिंग थी और थाने में बनाए गए हटनुमा आगन्तुक कक्ष का उद्घाटन था. इसी दाैरान इफ्तारी भी कराई गई और बाद में अजान भी बाेली गई.


Also Read: जुर्म की दुनिया का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ‘मामा’, कभी था दिल्ली में विधायक


उधर, सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि ‘मैं थाना मंडी में हट के उद्घाटन पर गया जरूर था, मगर वहां अजान होने की जानकारी नहीं है. मैंने अभी वायरल हुआ वीडियो भी नहीं देखा है. देखने के बाद जांच कर करवाई जाएगी’.


Also Read: सिद्धार्थनगर: पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर की बंद कमरे में मिली लाश, मचा हड़कंप


देखें वीडियो

दरअसल, वायरल हुए वीडियो में टोपी पहने हुए एक शख्स माइक से अजान पढ़ता नजर आ रहा है. कोतवाली परिसर में लाउडस्पीकर भी लगा हुआ है. वीडियो देखने के बाद इंस्पेक्टर व सीओ स्तर के अफसर कह रहे हैं कि सार्वजनिक स्थल पर अजान व नमाज पढ़ने तथा मां भगवती का जागरण करने की मनाही है, लेकिन थाना मंडी में सभी हदें पार हो गईं. एक पुलिस अफसर ने तो यहां तक कहा कि पूर्व की सरकार में थानों में रोजा इफ्तार पार्टी होती रही हैं, लेकिन थाने में अजान कभी नहीं हुई.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )