मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि एवं रैंक से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान देशभर से चयनित 13 विशिष्ट कुलपतियों को प्रदान किया जा रहा है।
यह मानद उपाधि प्रो. टंडन को विश्वविद्यालय में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के माध्यम से युवा नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रसेवा को बढ़ावा देने में उनके उल्लेखनीय योगदान की मान्यता स्वरूप प्रदान की जा रही है।
यह गरिमामय रैंक सेरेमनी दिनांक 21 मई 2025 (बुधवार) को प्रातः 11:00 बजे, महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ सभागार, विश्वविद्यालय परिसर, गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। यह समारोह विश्वविद्यालय (NAAC द्वारा A++ ग्रेड प्राप्त) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। कार्यक्रम में रक्षा एवं शिक्षा क्षेत्र के अनेक विशिष्ट अतिथि सहभागिता करेंगे।
प्रो. पूनम टंडन ने इस अवसर पर कहा:
“यह मेरे लिए अत्यंत सम्मान और गर्व की बात है कि मुझे रक्षा मंत्रालय द्वारा ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि से अलंकृत किया जा रहा है। यह सम्मान न केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार और हमारे समर्पित एनसीसी कैडेट्स की प्रेरणा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की सामूहिक पहचान है। यह उपाधि शिक्षा और राष्ट्रसेवा के बीच एक सशक्त समन्वय का प्रतीक है।”
प्रो. टंडन एक प्रतिष्ठित भौतिक विज्ञानी एवं अनुभवी शिक्षाविद् हैं, जिन्हें तीन दशकों से अधिक का शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एमएससी में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 1992 में पीएचडी पूर्ण की। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में विभागाध्यक्ष, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, एकेडमिक डीन, कंप्यूटर सेंटर प्रभारी जैसे कई महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है।
उनके शोध कार्य मुख्यतः स्पेक्ट्रोस्कोपी, नैनोमैटेरियल्स, क्वांटम केमिस्ट्री और बायोपॉलिमर्स पर केंद्रित हैं। उन्होंने 250 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं, 32 पुस्तकें लिखी हैं और 40 से अधिक पीएचडी शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया है। उन्हें हम्बोल्ट (जर्मनी), फुलब्राइट (अमेरिका), जेएसपीएस (जापान), सीएनआरएस (फ्रांस) जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप्स प्राप्त हैं।
प्रो. टंडन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘शिक्षक श्री सम्मान’ तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा ‘रिसर्च अवॉर्ड’ एवं ‘मिड-कैरियर अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे उत्तर प्रदेश सेंटर फॉर रैंकिंग, एक्रेडिटेशन एंड मेंटरिंग (UPCRAM) की प्रथम महानिदेशक भी रह चुकी हैं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं