मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं इसके समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत वार्षिक एवं सम सेमेस्टर परीक्षाएं आज शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं।
आज आयोजित परीक्षाओं में कुल 17,866 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 17,667 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 199 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
Also Read : ‘विपक्षी दल नहीं चाहते दलितों और गरीबों का विकास …’, गोरखपुर में गरजे सीएम योगी
प्रथम पाली में कुल 14,670 विद्यार्थियों के पंजीकरण में से 14,569 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा 101 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली में 3,196 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 3,098 उपस्थित रहे एवं 98 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके।
परीक्षाओं की निगरानी हेतु विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने आज दीक्षा भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षार्थियों से संवाद स्थापित किया तथा कंट्रोल रूम जाकर केंद्राध्यक्ष एवं उपस्थित शिक्षकों से चर्चा की। कुलपति ने परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं सुचारु संचालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
परीक्षाएं शांतिपूर्ण वातावरण में, निर्धारित समय-सारणी एवं नियमों के अंतर्गत संपन्न हुईं।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं