यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज क्षेत्र के महाकारूणिक गौतम बुद्ध पालिटेक्निक छात्रावास में सोमवार को 17 वर्षीय किशोरी का शव पंखे की कुंडी से लटकता मिला। वार्डेन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि छात्रा ने प्रेम -प्रसंग के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। इसके पहले छात्रा के प्रेमी ने 12 फरवरी को सुसाइड कर लिया था।
Also read: बरेली: वाट्सएप पर दारोगा को वीडियो कॉल कर लड़की ने उतार दिए कपड़े, फिर धमकाकर ऐंठ लिए 1.72 लाख रुपए
प्रेमी के सुसाइड से काफी तनाव में रह रही थी छात्रा
गोरखपुर जिले की रहने वाली 17 वर्षीय दिव्या सिंह भवानीगंज स्थित पालिटेक्निक काॅलेज में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड प्रथम वर्ष की छात्रा थी। मौजूदा समय में बस्ती जिले के मुंडेरवां में रह रही थी। छात्रावास की वार्डेन श्वेता सिंह ने बताया कि दूसरी छात्राओं की सूचना पर जब वह कमरे पर पहुंची तो दिव्या का शव पंखे से लटकता दिखाई दिया। दिव्या के सहपाठियों से बातचीत में पता चला कि उसका किसी लड़के से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। उसने 12 फरवरी को किसी विवाद के चलते सुसाइड कर लिया था। जिससे छात्रा भी काफी तनाव में थी। वह काफी रो रही थी। बताया जा रहा है कि दिव्या के घर वालों ने प्रेम प्रसंग के चलते लड़के के घर जाकर मारपीट और धमकी दी थी। हालांकि, इसकी जानकारी मुझे आज ही मिली है।
Also read: UP: पत्नी की आत्महत्या की सूचना पर सिपाही ने फांसी लगाकर दे दी जान, करवाचौथ को लेकर हुई थी ये बात
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
भवानीगंज थानाध्यक्ष रामदेव ने बताया कि छात्रा के शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। लड़की के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। बताया कि लड़की का प्रेम प्रसंग का मामला था। लड़के की 12 फरवरी को मौत हो गई थी।