संतकबीरनगर में सड़क हादसे में बाल -बाल बचा नवविवाहित जोड़ा, चालक को झपकी आने से हुई दुर्घटना

यूपी के संतकबीरनगर जिले में सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़ा बाल- बाल बच गया ।‌ हादसा उस वक्त हुआ जब गोरखपुर से शादी रचाकर गाजियाबाद जा रही दूल्हे की कार कोतवाली क्षेत्र के मेंहदावल बाईपास के पास ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

Also read: बागपत: शादी से लौट रहे हलवाई को बदमाशों ने गोलियों से भूना, इलाके में दहशत
कार में जोड़े के साथ सास,ससुर और दो बच्चे थे बैठे 

बताया जाता है कि कार में नव विवाहित जोड़े के साथ दुल्हन के सास,ससुर और दो बच्चे कार में सवार थे। इस हादसे में कार में सवार दुल्हन घायल हो गई जब कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दुल्हन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद विवाहित जोड़े परिवार के साथ गाजियाबाद के लिए रवाना हो गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉक्टर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित हो गई थी। जिसके चलते गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दूल्हा- दुल्हन, सास- ससुर और दो बच्चे भी मौजूद थे। सभी को हल्की-फुल्की चोट लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को गाजियाबाद भेज दिया गया।

Also read: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 5 की मौत, 2 घायल