दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय: दूसरे दिन 19,089 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 की वार्षिक और सम सेमेस्टर परीक्षाओं का दूसरा दिन गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 19,260 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 19,089 ने परीक्षा दी, जबकि 171 अनुपस्थित रहे। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं।

पहली और दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की उपस्थिति

सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक चली पहली पाली में 3,119 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 3,029 उपस्थित रहे और 90 अनुपस्थित। दूसरी पाली दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें 16,141 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 16,060 ने हिस्सा लिया और 81 अनुपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय परिसर में 4,169 ने दी परीक्षा

विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित परीक्षाओं में कुल 4,557 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में 2,219 में से 1,951 उपस्थित रहे, जबकि 268 अनुपस्थित। दूसरी पाली में 2,338 पंजीकृत受験ियों में से 2,218 ने परीक्षा दी और 120 अनुपस्थित रहे।

Also Read : बरेली: सरकारी जमीन को वक्फ संपत्ति बता कब्जाया, SSP की जांच में खुलासा, सब्जे अली समेत 11 लोगों पर FIR

अधिष्ठाताओं के नेतृत्व में निष्पक्ष परीक्षा

विश्वविद्यालय ने इस बार कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर वर्षों पुरानी परीक्षा संचालन व्यवस्था को पुनर्जनन किया है। इसके तहत विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता परीक्षाओं का संचालन कर रहे हैं। पहली पाली में विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. शांतनु रस्तोगी और दूसरी पाली में कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजवंत राव ने केंद्राध्यक्ष की भूमिका निभाई।

कुलपति ने लिया व्यवस्था का जायजा

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के डीएवी डिग्री कॉलेज में कंट्रोल रूम का दौरा किया, जहां सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। विश्वविद्यालय परिसर में भी उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और छात्रों से संवाद कर व्यवस्था की जानकारी ली। इसके अलावा, उन्होंने आईसीटी सेल का दौरा कर परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

Also Read : ट्रेविस हेड के विज्ञापन पर बवाल, RCB ने कोर्ट में घसीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

कुलपति ने सभी केंद्राधीक्षकों और अधिकारियों को परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सतर्क रहने को कहा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पारदर्शी और व्यवस्थित परीक्षा प्रक्रिया के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं