मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र-सहभागिता को सशक्त बनाने और शैक्षणिक वातावरण को और अधिक सजीव बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने ‘WISE (A Wing of Institution’s Students with Excellence)’ के गठन को स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
WISE एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य मेधावी छात्रों की भागीदारी के माध्यम से विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच संवाद को मज़बूत करना है। यह मंच छात्रों को शैक्षणिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का अवसर देगा।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “WISE के माध्यम से हम छात्रों में नेतृत्व क्षमता को विकसित करना चाहते हैं, ताकि वे विश्वविद्यालय के विकास में भागीदार बनें। यह मंच छात्रों को अपनी बात रखने, सुझाव देने और समाधान प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेगा।”
WISE के प्रमुख उद्देश्य :
1.विश्वविद्यालय के आयोजनों में छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा देना।
2.छात्रों के लिए शैक्षणिक एवं मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन करना।
3.नए शैक्षणिक कार्यक्रमों के निर्माण में छात्र सहभागिता को प्रोत्साहित करना।
4.शैक्षणिक कार्यक्रम, पुस्तकालय, अनुशासन व अन्य सेवाओं पर छात्रों से फीडबैक प्राप्त करना।
5.एंटी-रैगिंग समिति को सहयोग प्रदान करना।
6.लैंगिक समानता और समान अवसरों से संबंधित समितियों को समर्थन देना।
7.अनुशासन, आचरण और जीवन-स्तर को सुधारने हेतु सुझाव देना।
8.छात्र-कल्याण से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन से संवाद स्थापित करना।
9.विश्वविद्यालय परिसर में एक जीवंत, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक वातावरण का निर्माण करना।
WISE के पदाधिकारियों का नामांकन कुलपति द्वारा एक समिति की अनुशंसा पर किया जाएगा, जिसमें छात्र कल्याण अधिष्ठाता संयोजक होंगे। प्रथम वर्ष में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा, जहाँ वे अपना परिचय, विश्वविद्यालय के लिए अपनी दृष्टि और भविष्य की योजनाएँ प्रस्तुत करेंगे। समिति संवाद क्षमता, विचारों की प्रस्तुति व उनके दृष्टिकोण के आधार पर चयन करेगी।
चयनित सदस्य पूरे अकादमिक सत्र के लिए कार्य करेंगे।
यदि कोई सदस्य अनुशासनहीनता अथवा विश्वविद्यालय के हितों के विरुद्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसे हटाया जा सकता है।
Also Read : वाराणसी: ग्रामीण पत्रकार संगठन में बड़ा बदलाव, महेंद्र प्रताप सिंह नए अध्यक्ष निर्वाचित
विश्वविद्यालय प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि WISE विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक वातावरण को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं