डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर विधि विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं कुलपति प्रो.पूनम टंडन जी की प्रेरणा और अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता विधि संकाय, प्रो.(डॉ).जितेंद्र मिश्र के निर्देशन में विधिक सहायता केंद्र, विधि संकाय,दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 14/04/2025 को भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के 134वें जयंती के अवसर पर आम बाजार(शाहपुर), बशारतपुर, गोरखपुर के अंबेडकर पार्क में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ.टी.एन. मिश्र तथा समस्त सदस्यों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर समन्वयक, विधिक सहायता केंद्र, डॉ.टी.एन. मिश्र ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष का वर्णन करते हुए संविधान में वर्णित मूल अधिकारों तथा मूल कर्तव्यों का उल्लेख कर संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया।इस कार्यक्रम में संविधान के प्रावधानों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

Also Read : दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने ‘WISE’ की स्थापना की – उत्कृष्ट छात्रों को मिलेगा नया मंच

कार्यक्रम के आयोजन में रमाबाई अंबेडकर सेवा समिति, जिला इकाई ,गोरखपुर द्वारा विधिक सहायता केंद्र एवं समस्त सदस्यों के प्रति प्रसन्नता के साथ आभार व्यक्त किया गया और विधिक सहायता केंद्र से अनुरोध किया कि भविष्य में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाये, जिससे महिलाओं, बच्चों एवं समाज के सभी वर्ग के लोग अपने अधिकारों से अवगत हो और समाज में सामाजिक, आर्थिक न्याय प्राप्त करने मे सहायता मिल सके।

Also Read : उत्तर प्रदेश बना देश का ‘ग्रोथ इंजन’, सीएम योगी बोले – उद्योगों के लिए 30000 एकड़ जमीन तैयार

कार्यक्रम के दौरान विधिक सहायता केंद्र के सदस्यगण डॉ. वंदना सिंह, डॉ अभय चंद मल्ल विसेन, श्री अमित दुबे, श्री रामकृष्ण त्रिपाठी, डॉ.जय प्रकाश आर्य, डॉ.अंसार आलम एवं डॉ.आलोक कुमार उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं