राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को हिंदू संगठन महाकाल मानव सेवा कुतुब मीनार (Qutub Minar) पर प्रदर्शन के लिए पहुंचा और इसका नाम बदलने की मांग की। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कुतुब मीनार पहुंचने से पहले ही रोक लिया और सभी हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, यह संगठन मंगलवार कुतुब मीनार परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाला था, जिसके तहत पुलिस ने पहले ही उन्हें रोकने के लिए चारों ओर बैरिकेड लगा दिए थे। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही यहां अर्द्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात किए गए थे।
Also Read: नोएडा CEO रितु माहेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैर जमानती वारंट पर लगाई रोक
प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि कुतुब मीनार का नाम बदलकर ‘विष्णु स्तंभ’ (Vishnu Stambh) कर दिया जाए। प्रदर्शनकारी तमाम बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे थे कि कुतुब मीनार नहीं विष्णु स्तंभ कहो।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सड़कों के नाम बदलने की रखी मांग
बता दें कि दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को नई दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखकर कई प्रमुख सड़कों के नाम बदलने की मांग की है। इनमें तुगलक रोड, अकबर रोड, औरंगजेब रोड, हुमायूं रोड, शाहजहां रोड शामिल हैं। उन्होंने इनके नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि, महाराणा प्रताप, जनरल बिपिन रावत और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग की है।
आदेश गुप्ता ने तुगलक रोड का नाम बदलकर गुरु गोविंद सिंह मार्ग और बाबर लेन का नाम क्रांतिकारी खुदीराम बोस मार्ग, औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन, हुमायूं रोड का नाम महर्षि वाल्मीकि रोड, तुगलक रोड का नाम गुरु गोविंद सिंह रोड और शाहजहां रोड का नाम जनरल बिपिन रावत रोड करने की मांग की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )