UP: सपा चीफ के ट्विन डिप्टी सीएम वाले बयान पर ब्रजेश पाठक का पलटवार, बोले- अखिलेश यादव लुच्चे-लंफगों और गुंडों के पोषक, करते हैं उन्हें प्रमोट

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने मंगलवार को बहराइच का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गोशालाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ट्विन टॉवर वाले बयान पर जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने अखिलेश यादव को बुरी तरह से नकार दिया है। जनता ने उन्हें 2014, 2017, 2019, 2022 में पूरी तरह से बाहर कर दिया है। समाजवादी पार्टी हमेशा से लुच्चों, लफंगों और गुंडों की पोषक रही है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अभी अखिलेश यादव आजमगढ़ में किससे मिलने गए थे, जिसको पुलिस ने जेल में भेज दिया था। जो अवैध शराब बेच रहा था उससे वह मिलते हैं। लुच्चों, लफंगों को वह प्रमोट करते हैं। भाजपा सरकार अपराधों पर नियंत्रण लगाने का काम कर रही है। भाजपा सरकार में गुंडा बदमाश प्रदेश छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं।

वहीं, इससे पहले डिप्टी सीएम गोशाला के निरीक्षण के दौरान खुद को गौ सेवा करने से नहीं रोक पाए। वह मशीन के पास रखे हरे चारे को खुद काटने में जुट गए। मशीन चलाकर गायों के लिए चारा काटा। उसके बाद गायों को चारा भी खिलाया और गाय के झुंड में वह अकेले चले गए। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक न सुनी। करीब एक घंटे तक गौशाला में बिताया।

अखिलेश ने कही थी ये बात

दरअसल, अखिलेश यादव ने नोएडा के ट्विन टॉवर ढहाने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ट्विन टावर की, ट्विन डिप्टी सीएम की, ट्विन ट्वीट एक जैसा है। दोनों डिप्टी सीएम की ट्वीट एक जैसा है। इसका मतलब कॉपी पेस्ट है। उन्हें कोई दिल्ली या बाहर से लिखकर भेज रहा है। वही दोनों लोग पोस्ट कर रहे हैं।

Also Read: CM योगी को BJP सांसद घनश्याम लोधी ने लिखा पत्र, रामपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध, कहा- गंभीर मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं

सपा चीफ ने कहा था कि ये जो डिप्टी सीएम हैं। यह दूसरे विभाग की एक फाइल नहीं देख पाए होंगे। ये जो बोल रहे हैं, वह उनसे भाजपा के बड़े-बड़े नेता जानबूझकर बुलवाते हैं। इसलिए कि वो पिछड़े हैं और पिछड़ों में झगड़ा बना रहे। केशव मौर्य जो बोलते हैं, वो दिल्ली से लिखकर आता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )